बाबा साहेब के सपनों को करेंगें साकार: जगदीश डहीनवाल

संविधान के प्रावधान से मिली हर वर्ग को उन्नति: जगदीश डहीनवाल

आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सेवा स्तम्ब के पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने साथियों सहित संविधान निर्माता की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ओर कहा कि बाबा साहब ने राजनीति के महानायक रहे जिनके अंतिम यात्रा के समय करोड़ों लोगो के आखों में अश्रुकि धारा थी दलित शोषित व पिछड़ा वर्ग के लोगो को ये पता है कि उनके उत्थान के लिए संविधान में प्रावधान किए आज उनकी बदौलत ही वो सामान्य व्यक्ति का जीवन जी रहे हैं। उनके तीन मूल मंत्र तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो किनारे से आज जहां समस्त दलित शोषित व पिछड़े वर्ग में संघर्ष करने की जो ताकत आई है वह सब बाबा साहब की देन है । भारत के संविधान में शोषित पिछड़ा वर्ग को हर क्षेत्र में बराबरी का अधिकार मिला जिसकी वजह से ही आज अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है। आज जरूरत है तो सिर्फ बाबा साहेब के कारवे आगे को तक पहुँचाने की ताकि देश प्रदेश के हर व्यक्ति को संविधान में प्रदत्त अधिकारो के बारे में जानकारी हो ओर दलित शोषित समाज पर होने वाले अत्याचारों को रोक जा सके।

इस श्रद्धांजलि सभा मे विशेष रूप एडवोकेट कुसुम लता पार्षद,प्रवीण पार्षद, रमेश मोरवाल पार्षद,रोहताश वाल्मिकी सहित सेवा स्तम्ब के पूर्व महासचिव आरपी सिरोहा, पूर्व आरपी जिनागल, अभय सिंह डहीनवाल, रामप्रकाश तोंदवाल, ब्रह्मप्रकाश सेवानिवृत्त मैनेजर, एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल,काशीराम खिंची, वी डी मेहरा आदि ने बाबा साहेब को श्रंद्धाजलिअर्पित की।

You May Have Missed

error: Content is protected !!