सोशलग्राम फाउन्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल कौर बनी. अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर यूथ सोशलग्राम की कार्यकारिणी घोषित.यूथ सोशलग्राम फाउन्डेशन के सदस्यों ने ली पद ग्रहण की शपथ फतह सिंह उजालागुरूग्राम। अन्तरर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सलाह पर संस्थापक योगेश चौधरी ने यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे कार्यक्रम का संचालन हरियाणा प्रभारी सुश्री कोमल शर्मा ने किया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान वीरपाल कौर को दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक अकेला इंसान कुछ नहीं कर सकता ओर आने वाले समय में हम सब मिलकर कार्य करेंगे ओर समाज और युवाओं के लिए एक उदाहरण बनेंगे। उपाध्यक्ष पद का कार्यभार अमित भारद्वा ने संभालते हुए अध्यक्ष वीरपाल के द्वारा कहे शब्दों पर सहमति जताई। इसके अलावा सचिव का दायित्व सौरभ सैनी, सह सचिव अनिकेत, योजना एवं कार्यक्रम संचालन प्रभारी पायल कौशिक, प्रभारी इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट एवं सोशल मीडिया प्रियंका भारद्वाज, प्रवक्ता ललित व कनिका वर्मा, प्रभारी विधि प्रकोष्ठ नाहर सिंह एडवोकेट, सुनिधि सैनी कोमल शर्मा एवं आयुष को नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने पूरी निष्ठा से अपने पद की शपथ ग्रहण करते हुए भविष्य में अपने कार्य को पूरी ज़िम्मेदारी एवं ईमानदारी से करने पर सहमति प्रकट की। संस्थापक योगेश चौधरी ने बताया कि यह संस्था समाज और सभी युवा स्वयंसेवको के लिए उदाहरण सिद्ध हो इस प्रकार की कड़ी मेहनत करने पर बल दिया जा रहा है। सभी स्वयंसेवकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये । इस ऑनलाइन कार्यक्रम में जीजेयू हिसार के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. अनिल भानखड़ मुख्य अथिति तथा भगत फूल सिह महिला विश्वविद्यालय से विशिष्ट अतिथि डॉ मूर्ति मलिक, राजकीय महाविद्यालय नारनौल से डॉ सुमन यादव असिस्टेंट प्रोफेसर व राजकीय महाविद्यालय जुलाना से डॉ मीना राणा उपस्तिथ रहे। संस्थापक महोदय ने नवीन दायित्वान पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। Post navigation असंगठित क्षेत्रों के कामगारों का ई -श्रम योजना के तहत होगा 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा – डीसी नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने निगम कमिश्नर का घर घेरा, फूंका पुतला