-कमलेश भारतीय

हिसार की अनाज मंडी स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र में आज विश्व विकलांग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड(भिवानी) के चेयरमैन डाॅ जगबीर सिंह मुख्यातिथि थे ।

उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम पर कहा कि इसे देखकर लगता है कि चाहे कैसी भी स्थिति में हों इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । इन बच्चों ने न केवल शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं बल्कि माइम बगैरह भी प्रस्तुत किये । इसका निर्देशन रंजिता ने किया । कार्यक्रम में मोबाइल के दुरूपयोग पर विशेष माइम बहुत सराही गयी और देशभक्ति पूर्ण गीतों पर आधारित नृत्य भी बहुत प्रभावशाली रहा ।

इस अवसर पर संस्कृति माॅडल स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार वर्मा , हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय, समाजसेवी तारा चंद , लक्ष्य स्कूल , धांसू के निदेशक रमेश आदि मौजूद थे ।

सहायक निदेशक सुबोध कुमार दुबे ने श्री वर्मा व अन्य अतिथियों का स्वागत् किया । साधु राम जाखड़ ने आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!