– नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा व वार्ड-34 की निगम पार्षद रमारानी राठी ने डीएलएफ फेज-1 स्थित शॉपिंग मॉल से की अभियान की शुरूआत– मॉल के दुकानदारों व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से स्वच्छता में योगदान देने तथा पॉलीथीन फ्री गुरूग्राम बनाने का किया आह्वान– नगर निगम गुरूग्राम, बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी व साहस एनजीओ द्वारा स्वच्छता की पाठशाला के तहत आयोजित किया गया था जागरूकता कार्यक्रम गुरूग्राम, 1 दिसम्बर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक विशेष अभियान की शुरूआत की गई है, ताकि गुरूग्राम को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन फ्री गुरूग्राम बनाने में नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। इस विशेष अभियान को हैशटैग कैरी योर ऑन बैग का नाम दिया गया है। नागरिक बाजार जाते समय तथा अपनी गाड़ी में हमेशा कपड़े या जूट का बैग अवश्य रखें तथा पॉलीथीन का बहिष्कार करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस विशेष अभियान की शुरूआत बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा तथा वार्ड-34 की निगम पार्षद रमारानी राठी ने डीएलएफ फेज-1 स्थित शॉपिंग मॉल से की तथा नागरिकों, मॉल के दुकानदारों व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा पॉलीथीन फ्री गुरूग्राम बनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दें। यह कार्यक्रम नगर निगम गुरूग्राम, बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी व साहस एनजीओ द्वारा स्वच्छता की पाठशाला के तहत आयोजित किया गया था। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि कचरा प्रबंधन आज के समय की महत्वपूर्ण जरूरत है। हम सभी को इस आेर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह शहर यहां के नागरिकों का है तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनाने में नागरिकों की भागीदारी का होना बहुत ही जरूरी है। सरकार, प्रशासन व नगर निगम अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत आपका कचरा आपकी जिम्मेदारी है। कचरे को हमेशा अलग-अलग रखें तथा कचरा उठाने वाली गाड़ी में अलग-अलग कचरा ही डालें। इधर-उधर कचरा ना फैलाएं तथा ना ही दूसरे को फैलाने दें। उन्होंने नागरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन कैरीबैग का उपयोग नहीं करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है। अगर हमारे घर के साथ-साथ आसपास का क्षेत्र भी स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। गंदगी होगी तो कई तरह की बीमारियां फैलेंगी। हम सभी को यह प्रण लेना है कि ना तो हम स्वयं गंदगी फैलाएंगे और ना ही दूसरों को फैलाने देंगे। वार्ड-34 की निगम पार्षद रमा रानी राठी ने कहा कि हर बार स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल करता है। इसमें वहां की निगम के साथ-साथ वहां की जनता की भागीदारी बहुत अधिक है। हम गुरूग्राम वासी भी अगर यह ठान लें कि अपने गुरूग्राम को स्वच्छ बनाना है, तो गुरूग्राम भी आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल कर सकता है। सभी को अपने-अपने स्तर पर सहयोग करना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वार्ड-34 के सभी निवासी इसमें पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने नगर निगम के सहयोग से डीएलएफ फेज-1 के एक ब्लॉक को मॉडल के तौर पर बनाने की बात भी कही। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम गुरूग्राम के प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर शॉपिंग मॉल एसोसिशन के प्रधान सुनील कपूर, खजांची दीपक गुप्ता, एस्टेट मैनेजर महेश, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बलजीत राठी, नगर निगम गुरूग्राम के सह-सफाई निरीक्षक जितेन्द्र, साहस एनजीओ से अंबरीन व रीषिता गुप्ता, कपड़ा थैला बैंक की संचालिका सारिका व ह्यूमन मैट्रिक्स के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation निगम से व्यापारियों को लूटने का काम करा रही सरकार : पंकज डावर निगमायुक्त ने पर्यावरण चेतना साइकिल यात्रा-2022 के पंजीकरण फार्म को किया लांच