सैनिकों को समर्पित कार्यक्रम में 151 विभूतियों को किया सम्मानित।
67 बार प्लेटलेट्स दे चुके उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने किया 146 वीं बार रक्तदान।
दिव्या पुत्री डॉ. अशोक, भाई विनोद , सतीश, नरेश, धर्मेंद्र एवं मित्रों ने भी रक्तदान किया ।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

करनाल 27 नवंबर राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी के नाम से प्रसिद्द हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा अपने सैनिक पिता कली राम खिप्पल की पुण्यतिथि पर करनाल मानव सेवा संघ में 379 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं 12 वां राष्ट्रस्तरीय सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया ! कार्यक्रम में हरियाणा एन.सी.बी. मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर सिंह मलिक की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ ।

सैनिक कली राम खिप्पल की धर्मपत्नी मूर्ति देवी और स्वामी सचिदानंद के आशीर्वाद से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । धर्मेंद्र सोनी, कमलेश वर्मा और डॉ.आलोक सोनी मध्य प्रदेश अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। मंच संचालन रमेश शर्मा और डॉ. भारतेन्दु हरीश द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संचालक स्वामी प्रेम मूर्ति, विनोद कुमार खिप्पल, राजेश कुमारी, नरेश मैहता, सुषमा वर्मा, निशा वर्मा, अंजू वर्मा, गीता वर्मा, दिव्या वर्मा, याशिका, दिव्या, दीक्षा, अक्षय वर्मा, सोनी, केशव, राम प्रकाश आदि ने सहयोग किया।

मुख्यातिथि पधारे उपाधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यक्रम संयोजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों और विशेषकर सैनिक कली राम खिप्पल की स्मृति में राष्ट्र स्तर पर सम्मान समारोह करना बहुत ही सराहनीय कार्य है ! उन्होंने कहा कि विभाग को ऐसे अधिकारी पर गर्व है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि डॉ. वर्मा का समाज सेवा में बहुमूल्य योगदान है ।

कार्यक्रम के शुभारम्भ पर अतिथियों द्वारा सैनिक कली राम खिप्पल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलि कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । दूसरी और रक्तदान शिविर चल रहा था जिसमे 100 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया लेकिन 66 लोगों का रक्त लिया गया। रक्त देने वालों में 67 बार प्लेटलेट्स दे चुके उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने 146 वीं बार, भाई विनोद कुमार खिप्पल, नरेश खिप्पल, सतीश खिप्पल, पुत्री दिव्या वर्मा ने चौथी बार, प्रशांत शर्मा आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वे अब तक 379 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं जिससे 45882 लोगों को रक्त का लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए सराहनीय कार्य करने वाली 151 विभूतियों को मानवता के सच्चे योद्धा पुरस्कार से विभूषित किया गया !

इन्हे किया गया सम्मानित ‘

आर्य रत्न डॉ. सौरभ आर्य, सुशील कमांडो कतलाहेड़ी, कृष्णा धवन चरखी दादरी, अरविन्द सिंह ग्राम अराईपुरा, राकेश कुमार समालखा, सुखविंद्र कुमार, जगमोहन यादव हांसी, राम शरण शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, उषा लाठर, प्रवीण भारद्वाज, राम भजन वर्मा एवं मूर्ति देवी, नवीन खिप्पल, राजेश कुमार चरखी दादरी, मनीष भार्गव, सूबेदार रविंद्र कौशिक, देस राज भटनागर कुरुक्षेत्र, विपिन बाबा हांसी, राम कुमार वर्मा एवं संतोष, राजकुमारी पंवार, सतीश कुमार गोंदर, संजय कुमार पेहोवा, रमेश कल्याण, रेखा मदान चरखी दादरी, रवि गोयल कैथल, प्रदीप गर्ग सिरसमा, सुरेश वर्मा पेहोवा, बोधराज पानीपत, राधे शयाम सैनी हांसी, विपिन दहिया समालखा, युवराज सिंह, अनिल कुमार, सूबेदार मेजर रमेश, अनमोल, डॉ. आनंद कुमार सह-आचार्य, कुरुक्षेत्र, नरेश सैनी कुरुक्षेत्र, प्रशांत शर्मा, राकेश भारद्वाज जींद, नोहरिया राम वर्मा, कुलदीप वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, नरेश कुमार खिप्पल, नरेंद्र गुप्ता, दुष्यंत बक्शी, डॉ. देवेंद्र, अजय कुमार, रविन्द्र शर्मा, पवन सोनी, प्रदीप कुमार, बलवंत वर्मा, रेणु खुग्गर, पूजा पानीपत, पवन कुमार, दीप्ती दुआ अम्बाला, डॉ. रितेश चहल, उर्वशी शर्मा पानीपत, संजीव कुमार तरावड़ी, राजेश कुमार बाबैन, मोहन लाल, हरविंद्र, विजय कुमार हमीदपुर, जय कुमार हमीदपुर, सुरजीत मंजूरा, डॉ. हरविंदर कौर, गुरदीप वर्मा, मनीषा अम्बाला, बलिन्द्र पाल सैनी, सुरेश फौजी काछवा, मनीष सोनी नगर पार्षद तावड़ू, अंकित प्रजापत बांसा, नवीन बंसल, रिंकू राणा पानीपत, प्रदीप कुमार, दीपक कश्यप बांसा, डॉ. भारतेन्दु हरीश, सतीश सोनी रादौर, अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री डॉ. कांता वर्मा, नवीन सरदाना, अनिल कुमार, राजस्थान से रविकांत सासना, उत्तराखंड से दिलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश संदीप कुमार गोयल, बिहार से लालू कुमार, मध्य प्रदेश डॉ. आलोक सोनी, एम सी धीमान, परमाल सिंह, कवि, साहित्यकार एवं शिक्षक भारत भूषण वर्मा, डॉ, इंदु शर्मा, नमना अहलावत, रजनी सूद, मीणा, अनिल कुमार, सौरभ परमार उत्तराखंड, संदीप भटनागर, डूम समाज कल्याण, प्रदीप राणा, राजेश डोगरा, राकेश वासुदेव, सुनैना गुप्ता, नवीन कुमार, सुनील कुमार, सीमा मैहता आदि ।

error: Content is protected !!