जीएसटी के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को प्रताडि़त किए जाने पर 11 सदस्य की निगरानी कमेटी का गठन किया – राहुल गर्ग
जीएसटी अधिकारियों का यूंही रवैया रहा तो व्यापारी अपनी दुकान बंद करने के लिए मजबूर हो जाएगा – राहुल गर्ग

पंचकूला – बद्दी पीडि़त व्यापारी आजाद गुप्ता व अन्य व्यापारी प्रतिनिधि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के कार्यालय सेक्टर 20 में युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग से मिले व अपने साथ हुए नाइंसाफी की सारी गाथा सुनाई। राहुल गर्ग ने आजाद गुप्ता व अन्य व्यापारी प्रतिनिधियों की समस्या सुनने के उपरांत अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग से फोन पर बात करके सारे प्रकरण से अवगत करवाया और आजाद गुप्ता की बात करवाई।

राहुल गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी आजाद गुप्ता के साथ जीएसटी के उच्च अधिकारियों द्वारा जो मारपीट में दुर्व्यवहार किया गया है आज तक के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ। आज व्यापारी मंदी, महंगाई, कोरोना कॉल से पहले ही परेशान था ऊपर से उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे मारपीट व व्यवहार से व्यापारी अपना व्यापार बंद करने के लिए मजबूर हो जाएगा। राहुल गर्ग ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वह इन अधिकारियों को सस्पेंड करके गिरफ्तार करें उन्होंने कहा कि जब तक यह अधिकारी कार्यरत रहेंगे व्यापारी बह के माहौल में अपना व्यापार करते रहेंगे।

राहुल गर्ग ने राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग से विचार-विमर्श करके जीएसटी के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को प्रताडि़त किए जा रहे है, उसके बाबत 11 सदस्य की निगरानी कमेटी का गठन किया। जिसमें पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमित कपूर, सोलन व्यापार मंडल प्रधान कुशल जोशी, व्यापार मंडल सिरसा प्रधान हीरा लाल शर्मा, जींद प्रधान महावीर कम्पयूटर, अम्बाला प्रधान नीरू वढेरा, यमुनानगर प्रधान अनिल भाटिया, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीन गर्ग पलवल, युवा व्यापार मंडल प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, शाहाबाद प्रधान उमेश गर्ग, टोहाना प्रधान राजेन्द्र ठकराल, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल को सदस्य बनाया गया है।

error: Content is protected !!