बुढ़ापा पेंशन ना मिलने के कारण लोग सुबह से ही डाक घर में बैठकर इंतजार करने को हुए मजबूर

सोहना बाबू सिंगला

हरियाणा सरकार द्वारा मिलने वाली मासिक पेंशन ना मिलने के कारण बुजुर्ग लोग अपनी पेंशन पाने के लिए डाकघर में सुबह 7 बजे  आकर बैठ जाते हैं जब 9 बजे  डाकघर खुलता है तो पता चलता है कि सरकार द्वारा अभी तक मासिक पेंशन नहीं आई है तो उनको पेंशन ना मिलने की कहने पर निराश होकर अपने घर को वापस लौटना पड़ रहा है जबकि सरकार द्वारा मासिक पेंशन का वितरण 20 तारीख से पहले पहले डाकघर में पहुंच जाती थी लेकिन 25 तारीख होने के बाद भी मासिक पेंशन ना मिलने के कारण बुजुर्ग महिला पुरुष विकलांग डाकघर के चक्कर काट काट रोज परेशान हो रहे हैं

लोगों के लिए समय पर मासिक पेंशन ना मिलने के कारण सरकार की छवि पर सवालिया निशान लग जाते हैं क्योंकि मासिक पेंशन पात्र सभी लोग अपने महीने की इंतजार में रहते हैं कि हमारी मासिक पेंशन मिलने के बाद ही हम अपना कुछ खाने पीने का प्रबंध कर सकते हैं क्योंकि सभी मासिक पेंशन पाने वाले लोग अपनी मासिक पेंशन पर ही निर्भर है

व्यापार मंडल रजिस्टर्ड प्रधान अशोक गर्ग, श्री शिव कुंड कमेटी के वाइस चेयरमैन तरपेश गोयल, समाजसेवी भाजपा नेता मनीष जैन, ताराचंद गर्ग, टेकचंद बंसल, पूर्व पार्षद सुभाष सिंगला, धर्मवीर बंसल आदि गणमान्य लोगों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से मांग करते हुए कहा कि लोगों को मिलने वाली मासिक पेंशन को समय पर बैंकों में भेज दी जाए जिससे कि डाकघर बैंकों से निकालकर मासिक पेंशन समय पर वितरित कर सके तथा लोगों को डाक घर के चक्कर काटने से छुटकारा मिल पाए

You May Have Missed

error: Content is protected !!