26 नवंबर को किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर धरने पर होगी सभा।
सभा के बाद प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक जाएंगे।
सरकार द्वारा पातली में किसानों की अधिग्रहण की हुई ज़मीन को अमेरिकी कम्पनी फ्लिप्कार्ट को आवंटन के विरोध में दिया जाएगा ज्ञापन।
उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया जाएगा ज्ञापन।

गुरुग्राम।दिनांक 23 नवंबर 2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि धरना स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम की बैठक हुई। बैठक के अध्यक्ष मंडल में वरिष्ठ किसान तेजपाल यादव व वरिष्ठ किसान पंजाब सिंह ने की।

बैठक में 26 नवंबर को किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,कॉमरेड सतबीर सिंह,कॉमरेड अनिल पंवार,जयप्रकाश रेढू,बलवान सिंह दहिया,कंवर लाल यादव,नवनीत रोज़खेड़ा, हरी सिंह चौहान,श्रवण कुमार गुप्ता, मूर्ती देवी, लीला देवी,बलबीर सिंह तथा श्यामबीर ने अपने विचार रखे।

बैठक में सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पास किए गए।

1.न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का क़ानून बनाया जाए ताकि देश के हर किसान को अपनी पूरी फसल पर कम से कम सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी हो सके।

2.सरकार द्वारा प्रस्तावित “विद्युत अधिनियम संशोधन विधेयक, 2020/2021” का ड्राफ्ट वापस लिया जाए।

3.”राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इससे जुड़े क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग अधिनियम, 2021″ में किसानों को सजा देने के प्रावधान हटाए जाए।

4.किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए झूठे मुक़दमे वापस लिए जाएं।

5.लखीमपुर खीरी हत्याकांड के सूत्रधार और सेक्शन 120B के अभियुक्त अजय मिश्रा टेनी आज भी खुले घूम रहे हैं,उन्हें बर्खास्त और गिरफ्तार किया जाए।

6.इस आंदोलन के दौरान अब तक लगभग 700 किसान शहादत दे चुके हैं। उनके परिवारों के मुआवजे और पुनर्वास की व्यवस्था हो।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को धरना स्थल पर सभा की जाएगी जिसमें सभी सामाजिक संगठनों के तथा ट्रेड यूनियंस के व्यक्ति शामिल होंगे।सभा के बाद धरना स्थल से प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक जाएंगे।

इस अवसर पर सरकार द्वारा पातली में किसानों की अधिग्रहण की हुई ज़मीन को अमेरिकी कम्पनी फ्लिप्कार्ट को आवंटन के विरोध में उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा।

आज धरने पर शामिल होने वालों में फ़ूल कुमार,ईश्वर सिंह पातली,तनवीर अहमद,मनीष मक्कड, सूबे सिंह यादव एडवोकेट,राजबीर कटारिया,आकाशदीप,मनोज झाड़सा,धर्मबीर झाड़सा,आज़ाद सिंह लंगड़ा, कमलदीप,श्यामबीर,कविता,राजेश देवी, लक्ष्मी, सुजाता,सुनीता,आशा, बबीता, शारदा,योगेश कुमार, बलबीर सिंह,ईश्वर,रणजेय सिंह तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

error: Content is protected !!