वजीराबाद गाँव के वासियों ने बोध राज सीकरी, उपाध्यक्ष, सी. एस. आर. ट्रस्ट का प्रकट किया आभार

गुरुग्राम, 22 नवंबर। मनीष यादव, मनोनीत पार्षद, गुरुग्राम ने बोध राज सीकरी जी से संपर्क कर तीन गरीब परिवार की बेटियों के लिए, जो राज्य स्तर, राष्ट्र स्तर और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनगिनत अवार्ड तायक्वोंडो खेल हासिल कर चुकी है, उन्हें भविष्य का भावी खिलाड़ी बनाने के लिए कोरिया में उन्हें ट्रेनिंग दिलवाने ले लिए अपने मित्रों के माध्यम से उद्योग जगत से स्पोंसरशिप करवाई | बड़ी बिटियाँ प्रिया यादव और छोटी बेटियाँ रितु और गीता यादव तीनों ने कई बार न केवल अपने ग्राम वजीराबाद का, अपने जिले गुरुग्राम का, अपने प्रान्त हरियाणा का बल्कि राष्ट्र का नाम रोशन किया | आर्थिक तंगी के कारण ये तीनों बिटियाँ आगे नहीं बढ़ पा रही थी, जिसके कारण उन्हें एडवांस ट्रेनिंग में बाधा आ रही थी |

ग्राम में बुजुर्ग, सरपंच, नम्बरदार, अध्यापकगण सभी मनीष यादव, मनोनीत पार्षद की अगुवाई में जिला खेल अधिकारी की उपस्थिति में एक भव्य आयोजन कर जिसमें 200 से अधिक ग्राम के लोग एकत्र हुए और सहृदय से श्री बोध राज सीकरी का अभिनन्दन किया |

सबसे बुजुर्ग व्यक्ति श्री शादीराम और मंगत राम जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है, ने श्री बोध राज सीकरी जी के सिर पर पगड़ी बाँध और फूलमाला पहना कर गद-गद कर दिया | श्री बोध राज सीकरी जी ने अपने व्यक्तव्य में न केवल तीनों बेटियों को प्रेरणा से भरे शब्द और आशीर्वाद दिया बल्कि पर्यावरण के ऊपर त्रेतायुग और द्वापर युग का उदाहरण देते हुए लोगों के ऐसे मोहित कर दिया कि लोग तालियों की गडगडाहट से मंत्रमुग्ध हो गये और सभी ने पर्यावरण के प्रति समर्पण करने के लिए संकल्प लिया | गणमान्य व्यक्तियों की श्रृंखला में :
मनीष यादव वजीराबाद, हंसराज बोहरा (पूर्व सरपंच), सुनील मेम्बर, धर्मबीर नम्बरदार, कृष्ण नम्बरदार, रोशन नम्बरदार, समय सिंह प्रधान, मंगतराम, प्रताप सिंह, कर्मबीर एडवोकेट, पवन यादव (सोशल मीडिया प्रभारी, भाजपा), मनोज बोहरा (युवा अध्यक्ष, किसान मोर्चा), विनोद, सज्जन सिंह (कन्हाई प्रदेश अध्यक्ष), दीपचंद फौजी (अध्यक्ष सरस्वती मण्डल), जितेन्द्र, रविन्द्र यादव, यशपाल यादव, नवीन यादव, श्री मति राज यादव (जिला खेल अधिकारी) आदि उपस्थित हुए |

You May Have Missed

error: Content is protected !!