कितलाना टोल पर धरने के 329वें दिन किसानों ने जीत पर लगाये जोरदार नारे

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

20 नवंबर,केंद्र सरकार जब तक संसद में तीन कृषि कानून वापिस लेने की वैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं करती किसान और मजदूर पीछे नहीं हटेंगे और धरने जारी रखेंगे। यह बात दादरी से निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान  सोमबीर सांगवान ने कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन का मुख्य मकसद तीन काले कानून रद्द करवाने के साथ किसानों को एमएसपी की गारंटी दिलवाना है जो अभी बाकी है।

सांगवान खाप के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान और मजदूरों के मजबूत इरादे देखते हुए तीन कृषि कानून रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों के कलिए सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए और आंदोलन के दौरान किसानों पर बने सभी मुकदमे निरस्त करने चाहिये। उन्होंने कहा कि नया बिजली संशोधन विधेयक भी सरकार को वापिस लेना होगा।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे कितलाना टोल के धरने पर 329वें दिन सांगवान खाप चालीस से नरसिंह सांगवान डीपीई, श्योराण खाप से बिजेंद्र बेरला, फोगाट खाप 19 से धर्मबीर समसपुर, किसान सभा से ओमप्रकाश दलाल, चौगामा खाप से मीरसिंह निमड़ीवाली, युवा कल्याण संगठन से डा० राजू गोरीपुर, श्योराण खाप 52 से ईश्वर बिसलवास, महिला नेत्री विद्या देवी, कमला बिलावल व ओमली ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने आंदोलन के दौरान शहादत देने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस जीत का श्रेय उन्हीं को जाता है जिनकी कुर्बानी रंग लाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये काले कानून वापिस लेने पड़े।

इस अवसर पर अध्यक्ष मंडल के सदस्य सुखदेव पालवास, सुरजभान सांगवान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, राजू मान, दिलबाग नीमड़ी, राजकुमार हड़ौदी, सत्यवान कालुवाला, प्रताप सिंह, जागेराम डीपीई, ईश्वर कोंट, बलवीर बजाड़, दिलबाग सिंह, जगदीश झोझू, सुल्तान खान, बलवान सिंह, जयपाल जांगड़ा, दिलबाग ढुल, रणसिंह नीमड़ीवाली, सब्बीर खान, शमशेर नम्बरदार, राजेन्द्र जांगड़ा, कर्ण सिंह, सुरेन्द्र, रामानंद धानक, सूबेदार सत्यवीर इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!