लोहारू, 19 नवंबर। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह ने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की सभी परियोजना निर्धारित समयावधि में पूरी की जाएं। प्रत्येक गांव में किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के बारे में प्रेरित किया जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी ली।

अतिरिक्त मुख्य सचिव शुक्रवार को लोक निर्माण विश्रामगृह में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल की उपस्थिति में सिंचाई, जन स्वास्थ्य और एमआई काढ़ा के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसीएस ने कहा कि प्रत्येक गांव के जोहड़ में एक बड़ा टैंक बनाकर सूक्ष्म सिचांई के तहत किसान के प्रत्येक खेत की सिंचाई करवाई जाए। इस कार्य में अगर किसान को किसी प्रकार कोई भी दिक्कत आती है तो संबंधित अधिकारी उसको तुंरत दूर करें।

इस अवसर पर काडा योजना के प्रशासक विकास यादव, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता डा. सतबीर सिंह कादयान, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, एसडीएम मनीष फोगाट, काडा के मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह नारा, जनस्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियंता जगबीर मालिक,सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता पवन भारद्वाज, जसमेर सिंह , काडा के एसई एचएस जैन, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई जसवंत सिंह नरवाल, कार्यकारी अभियंता पवन वर्मा, नवीन देशवाल, संजीव सहारण, राहुल बेरवाल, परमवीर सिंह, चाननमल, तहसीलदार जोधाराम, डीएसपी अरविंद् दहिया, एसडीएओ ईश्वर सिंह, कैप्टन रामफल श्योराण, पूर्व चेयरमैन राजीव श्योराण, गजानंद अग्रवाल, निजी सचिव जेपी दूबे, कर्मवीर चैहड़, सतबीर चैहड़, सुनिल थेबड़, सुनिल सिरसी, शैली कादयान, सोनू शर्मा,कमल सैनी,महेश गांधी,रोहतास लांबा,रामदात पहाड़ी,वीरेंद्र लांबा,अरुण खरकड़ी, सुभाष खरकड़ी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!