सांसद बोले, तीन कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार नहीं चाहती थी टकराव, सुप्रीम कोर्ट में दिया था हल्फनामा
सरकार के हल्फनाम पर ही सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों पर किया था स्टे, सरकार ने हमेशा किसानों के हित के लिए किया काम
एमएसपी पर भी बोले सांसद, किसानों की आय दुगनी करने या फिर एमएसपी को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी करेगी मंथन
प्रदेश में डीएपी को लेकर विपक्ष ने फैलाया था भ्रम, विकास की तरफ बढ़ रहा है हरियाणा

रोहतक, 19 नंवबर। सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि गुरुपर्व के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने तीन कानूनों को वापिस लेने की घोषणा की है, उसको लेकर किसानों व अन्य संगठनों ने खुले मन से प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहिए। सांसद ने कहा कि कंेद्र सरकार ने हमेशा से ही किसानों के हित के लिए काम किया और किसानों के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है और पार्टी हमेशा से ही किसानों का सम्मान करती है। तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार ने शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट में हल्फनामा दे दिया था और उसी हल्फनामे के आधार पर अदालत ने कानूनों पर स्टे किया था, सरकार कभी भी टकराव की स्थिति नहीं चाहती थी। प्रधानमंत्री की यही सोच रही है कि देश का किसान उन्नति करें, जिससे देश आगे बढे़ और इसी नीयत से किसानों के हित में काफी योजनाएं शुरु की गई है। शुक्रवार को सांसद ने शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और पत्रकारों से रुबरु हुए। सांसद ने कहा कि गुरुपर्व पर देश के प्रधानमंत्री ने तीन कानून वापिस लेने की घोषणा की, उस पर किसानों व अन्य संगठनों को आपस में बातचीत कर प्रधानमंत्री का पगड़ी पहनाकर स्वागत करना चाहिए। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की यही सोच रही है कि किसान की आय दुगनी हो और इसी आधार पर योजनाएं बनाई जा रही है। सांसद ने एमएसपी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि एमएसपी व अन्य मुद्दो को लेकर कृषि विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय कमेटी मंथन करेगी। इसके अलावा सांसद ने डीएपी को लेकर कहा कि विपक्ष ने खाद की कमी बताकर किसानों में भ्रम फैलाया, जबकि प्रदेश में डीएपी की कोई कमी नहीं है और कृषि मंत्री ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

दिल्ली से रोहतक की दूरी होगी कम
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि अब दिल्ली से रोहतक की दूरी कम समय में ही तय हो जाएगी। इसके लिए दूसरे फेज में दिल्ली से रोहतक के लिए रैपिड ट्रेन की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है और जल्द ही योजना को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि रैपिड ट्रेन की शुरुआत से मात्र तीस मिनट के अंदर दिल्ली तक का सफर तय होगा। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। सांसद ने कहा कि करीब सात साल के शासन काल के दौरान मनोहर सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में कई कदम आगे पहंुचाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य प्रभावित हो गए थे, लेकिन अब विकास कार्याे ने रफ्तार पकड़ ली है। पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्याे का खाका तैयार किया गया है।

error: Content is protected !!