कहा- किसानों के बाकी मुद्दों पर भी बातचीत करे सरकार

खेती को लाभकारी बनाने की योजना बनाए सरकार- हुड्डा

आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज सभी केस लिए जाएं वापिस- हुड्डा

शहीद किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दे सरकार- हुड्डा

19 नवंबर, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीन कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे किसानों की जीत करार दिया है। हुड्डा का कहना है कि यह किसानों के लंबे संघर्ष और सत्याग्रह की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब किसान के बाकी बचे अन्य मुद्दों पर भी बातचीत करनी चाहिए। साथ ही उसे कृषि को लाभकारी बनाने की योजनाएं बनानी चाहिए। सरकार को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे किसानों के घाटे को कम किया जाए और उन्हें लाभ पहुंचाया जाए।

हुड्डा ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि सरकार की तरफ से आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए। आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान के परिवारों की मदद के लिए भी सरकार को आगे आना चाहिए। जिस तरह पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी है। उसी तर्ज पर हरियाणा सरकार को भी ऐलान करना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की तरफ से शहीद किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है और बार-बार सरकार से भी उनकी मदद के लिए अपील की है।

error: Content is protected !!