गुरुग्राम, 18 नवंबर। जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ यश गर्ग ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फेसबुक पेज व ट्विटर एकाउंट का संचालन किया जा रहा है। जिसमें निर्वाचन एवं चुनाव प्रक्रिया के संबंध में समस्त जानकारी समय-समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। डॉ गर्ग ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा फ़ेसबुक व ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पेज व एकाउंट खोलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ निर्वाचन में उनकी सहभागिता को बढ़ाया जा सके। डॉ गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ट्विटर हैंडल @ceo Haryana व फ़ेसबुक पेज Chief Electoral Officer Haryana पेज को फॉलो अवश्य करें, ताकि निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर लिए गए निर्णयों के विषय में आपको सभी जानकारियां प्राप्त होती रहें। Post navigation डायल 112 हेल्पलाइन सेवा : 04 महीने में 28 हजार 250 लोगों को उपलब्ध करवाई गयी त्वरित सहायता पीपीपी के माध्यम से सरकार की हर योजना पहुंचेंगी पात्र व्यक्ति तक-उपायुक्त