चंडीगढ़, 17 नवंबर – हरियाणा के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए नए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक आवेदक विभाग की वैबसाइट itiharyanaadmissions.nic.in पर 21 नवंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक 21 नवंबर, 2021 को पांचवे राउंड की सीट पोर्टल पर देख सकते हैं। 22 व 23 नवंबर को प्राथमिकताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा, 24 नवंबर को सीट अलॉटमेंट होगी तथा 24 से 26 नवंबर तक प्रशिक्षुओं के डॉक्यूमेंटस की फिजिकल वैरीफिकेशन की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांचवी काउंसलिंग में किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा, दाखिला मैरिट के आधार पर होगा। उन्होंने दाखिले के इच्छुक आवदेकों से आह्वान किया कि वे निधारित तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। Post navigation डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 11वीं अन्तर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता 18 नवम्बर को हिसार में