चंडीगढ़,17 नवंबर – दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 11वीं अन्तर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता 18 नवम्बर को हिसार में शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी. के. दास करेंगे। निगम के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.सी. मीणा मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 20 नवंबर तक होने वाली इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बिजली निगमों के लगभग 700 खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, शूटिंग वॉलीबॉल, रस्साकशी, कबड्डी, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस तथा एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर आदि की दौड़े, शॉटपुट तथा डिस्कस थ्रो व महिलाओं के लिए रस्साकशी की तीन टीमें जोन अनुसार भाग लेगी। इसके अलावा, महिलाओं के लिए बैडमिंटन तथा एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर तथा शॉटपुट आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 11 ऑप्रेशन सर्कलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, नारनौल, रेवाडी, गुरूग्राम, फरीदाबाद, पलवल तथा मुख्यालय हिसार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन स्पर्धाओं में निगम के कई अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी भाग भी ले रहे हैं। Post navigation आईटीआई में दाखिले – 21 नवंबर तक विजिलेंस की छापामारी तेज