– गृह मंत्री विज बोले दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने के लिए केजरीवाल स्वयं जिम्मेदारी-अनिल विज
– प्रदूषण कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए केजरीवाल बताएं – विज

चंडीगढ़, 16 नवंबर- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने सलमान खुर्शीद की किताब पर मचे बवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। गृह मंत्री श्री विज ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने किताब में वहीं लिखा जो कांग्रेस ने उनको पाठ पढ़ाया।

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी है जिसने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया और 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाया। गृह मंत्री विज ने देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया लेते हुए कहा कि केजरीवाल अपने प्रदेश व आसपास प्रदेश के लोगों को बताए कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए उनके द्वारा क्या-क्या कदम उठाए।

मौका आते ही कांग्रेस की सांप्रदायिकता सामने आते है और वह सेकुलरिज्म के कुर्ते डालने लगते हैं : विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सलमान खुशीर्द ने अपनी किताब में वहीं लिखा है जो इतने सालों से कांग्रेस ने उनको पढ़ाया है, जो इनकी सोच है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी एक सांप्रदायिक पार्टी है। सांप्रदायिकता और धर्म के आधार पर इन्होंने देश का बंटवारा करवाया है, धर्म के आधार पर कांग्रेस ने 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाया। गृह मंत्री विज ने कहा कि जब मौका आता है कांग्रेस की सांप्रदायिकता सामने आने लगती है और इसके बाद वह सेकुलरिजम के कुर्ते डालने लगते है, लोगों को ज्ञान बांटते हैं और राजनीति करते हैं।  

90 प्रतिशत प्रदूषण फैलाने में केजरीवाले जिम्मेदार : विज
दिल्ली व एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदूषण कम करने को लेकर न्यान्यालय का जो आदेश होगा उसको मानना सभी का धर्म व कर्म है। प्रदेश सरकार इसके अलावा भी प्रदूषण कम करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अपनी कमियां दूसरों पर डालने की आदत है, पराली का धुंआ 4 से 10 प्रतिशत तक प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी माना जा रहा है, यदि 10 प्रतिशत भी माना जाए तो शेष 90 प्रतिशत प्रदूषण बढ़ाने के लिए केजरीवाल स्वयं जिम्मेदार हैं। उस 90 प्रतिशत को कम करने के लिए केजरीवाल ने क्या-क्या कदम उठाए वह अपने प्रदेश के लोगों और आसपास प्रदेश के लोगों को भी बताए, लोग यह जानना चाहते हैं।

error: Content is protected !!