चंडीगढ़, 16 नवम्बर – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से ऑनलाइन विद्यालय डाटा/निरन्तरता शुल्क व नई सम्बद्धता के लिए आवेदन-पत्र व शुल्क 5,000 रूपए विलम्ब शुल्क सहित जमा करवाने की तिथि 16 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2021 कर दिया गया है।

बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कई विद्यालयों द्वारा अभी तक सम्बद्धता फार्म/डाटा अपलोड न किए जाने के कारण अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2021 कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे विद्यालय जिन द्वारा अभी तक सम्बद्धता फार्म/डाटा अपलोड नहीं किया गया है, समय रहते सम्बद्धता फार्म/डाटा ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भरना सुनिश्चित करें।

        उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों द्वारा स्कूल डाटा फार्म एवं अराजकीय विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता आवेदन फार्म व शुल्क ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट॒www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भरा जाना है। सम्बद्धता शुल्क एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए मोबाइल नम्बर 9896582271 या बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता शाखा के मोबाइल नम्बर 9813601566 व फोन नम्बर 01664-244171 से 176 Ext.111 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सम्बद्धता शाखा की ईमेल [email protected] पर भी मेल भेज सकते हैं।