नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए होगा मेले का आयोजन

गुरूग्राम, 16 नवम्बर। हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों की आय बढ़ाने व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत 48 लाभार्थियों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्हें नगर निगम में क्रियान्वित स्कीमों का लाभ दिया जाना है।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने बताया कि इन लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए 22 नवम्म्बर से 24 नवम्बर तक नगर निगम कार्यालय में मेले का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत आधार कार्ड, फोटो व परिवार पहचान पत्र की कॉपी साथ लेकर आना अनिवार्य है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9466305832 पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!