पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार, जमानत पर छोड़ा, जारी जारी

सुरेश पंचोली, महेंद्रगढ़ :

प्रदीप यादव गांव खातीखेड़ा

हरियाणा प्रदेश में शिक्षा हब के नाम पर अपनी-अलग छवि बनाए हुए महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव के एक छात्र ने उसे समय शिक्षाविदों को ठेंगा दिखाते हुए एक ऐसा कार्य कर दिखाया जो कभी किसी ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा। वह भी देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी में अपने आप को 343वां रैंक में शामिल कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सम्मानित हुए और इतना ही नहीं सोशल मीडिया में भी वाह वाई लूटी। इस परीक्षा में महेंद्रगढ़ जिले के 6 बच्चों का सिलेक्शन हुआ था। बीते 26 सितंबर को जिले से यूपीएससी में चयनितों का सम्मान समारोह किया गया था। किसी भी राजनीतिक नेताओं और शिक्षाविदों ने इसकी तह तक जाने की कोशिश नहीं की, बल्कि उसे सम्मानित पर सम्मानित करते रहे। यह भेड़ चाल क्षेत्र के ना जाने कितनी जगह पर चलती रहीं। मानना है कि प्रदीप के क्षेत्र में सम्मानित हुए विडियों व फोटो सोशल मीडिया पर डालने के बाद हीं तमिलनाडु के प्रदीप का खुलासा हो पाया की असली प्रदीप महेंद्रगढ़ का नहीं तमिलनाडु का रहने वाला है, जबकि प्रदीप कुमार गांव खातोदड़ा निवासी ने धोखाधड़ी से वाहवाही लूटी जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ। इस मामले को लेकर महेंद्रगढ़ पुलिस ने गांव खातोदड़ा निवासी प्रदीप कुमार यादव पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा किए गए मामले दर्ज में पुलिस ने बताया कि वह महेंद्रगढ़ शहर के यादव धर्मशाला के पास कुछ मीड़िया कर्मियों ने बताया कि गांव खातोदड़ा का प्रदीप कुमार यादव जो कुछ दिन पहले यादव धर्मशाला में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास होने उपरांत सम्मानित हुआ था। जिसने बताया था कि वह संघ लोक सेवा आयोग कि परीक्षा में 343 वां रैंक प्राप्त हुआ है। अब उसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदीप कुमार संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 343 वा रैंक हासिल किया है। उसका नाम तमिलनाडु राज्य का प्रदीप है। जो यह 343वां रैंक प्रदीप खातोदड़ा ने हासिल नहीं किया, बल्कि प्रदीप जो कन्या कुमारी तमिलनाडु का रहने वाला है। उसके नाम पर अपना नाम जोड़कर मिडिया व समाज में अपनी हकीकत को छुपाते हुए पूरी वाह-वाह लुटी है। प्रदीप कुमार ने परीक्षा उतीर्ण हासिल करके 343 वां रैंक हासिल करके सम्मान हासिल किया था। उसका इस्तमाल प्रदीप कुमार यादव खातोदडा ने अपनी समाज में इज्जत मान सम्मान बढाने के लिए प्रदीप के तमिलनाडु के मान सम्मान का इस्तेमाल खुद किया है। जो समाज में आक्रोश होने की आशंका है। इसलिए प्रदीप कुमार यादव निवासी खातोदडा ने दूसरे प्रदीप के नाम पर वाह-वाही लुटी है। पुलिस ने आरोपित प्रदीप कुमार यादव पर महेंद्रगढ़ शहर थाना में धारा 419 व 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!