18 नवम्बर को रेज़ांगला शौर्य चौक गुरुग्राम में इकठ्ठा होगा यादव समाज

महेंद्रगढ़ – आज दिनांक 12 नवंबर शुक्रवार को यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में पहुंची राष्ट्रीय सांझा अहीर रेजिमेंट निर्माण मुहिम की रेजिमेंट गठन यात्रा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता यादव सभा के प्रधान डॉ0 प्रेमराज यादव ने की।

इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम का मंच संचालन हरियाणा युवा यादव सभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगडाना ने किया और उपस्थित महानुभावों को इस राष्ट्रीय साँझा अहीर रेजिमेंट निर्माण मुहिम यात्रा के बारे में विस्तार से बताया तथा 18 नवंबर को रेजांगला दिवस के अवसर पर रेजांगला शौर्य चौक गुरुग्राम में होने वाली जनसभा के लिए आह्वान भी किया। अनिल भगडाना ने अहीर रेजिमेंट के गठन के साथ-साथ केंद्र सरकार से महेंद्रगढ़ में स्थित हरियाणा के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण भी तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री स्व0 अर्जुन सिंह की घोषणा के अनुरूप भगवान श्रीकृष्ण के नाम से करने तथा हरियाणा सरकार द्वारा प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की भर्ती में पिछड़ा वर्ग कोटे को 15 फ़ीसदी से बढ़ाकर पूरा 27 फीसदी करने की मांग को भी दोहराया।
अहीर रेजिमेंट गठन की यात्रा की अगुवाई कर रहे तेजबहादुर यादव, विजय यादव गुरुग्राम, उमेद यादव मानेसर और उनके साथ पहुंचे तमाम अतिथियों ने उपस्थित जनसमूह को विस्तार से अहीर रेजिमेंट के होने और नहीं होने का फर्क समझाया और उन्होंने बताया कि अहीर रेजिमेंट यादव समाज की केवल मांग नहीं है, यह समाज का हक है और इसे हम अवश्य लेकर रहेंगे।

रेजिमेंट गठन यात्रा में आए युवाओं के साथ साथ इस सम्मान समारोह में उपस्थित क्षेत्र के तमाम लोगों का यादव सभा के कानूनी परामर्श दाता वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर यादव ने संबोधन के जरिए स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यादव सभा की कार्यकारिणी के साथ-साथ यादव धर्मशाला में संचालित भूतपूर्व सैनिक विकास संघ के पदाधिकारियों विशेष रूप से यादव सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा का भी सहयोग रहा जिन्होंने अपने संगठन के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित कर सम्मान समारोह में बुलाने का काम किया तथा भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़ ने इस बार 18 नवंबर को मनाए जाने वाले रेजांगला दिवस को अबकी बार यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में ना मना कर इस मुहिम में लगे युवा साथियों के साथ रेजांगला शौर्य चौक गुरुग्राम में ही मनाने का फैसला लिया।

अंत में यादव सभा के प्रधान डॉ0 प्रेमराज यादव ने राष्ट्रीय सांझा अहीर रेजिमेंट निर्माण मुहिम के सदस्यों को 18 नवंबर को गुड़गांव में रेजांगला दिवस के उपलक्ष में उपस्थित होने का आश्वासन दिया और कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष या किसी संगठन विशेष की ना होकर संपूर्ण यादव समाज के हक और अधिकार की लड़ाई है और इसे हम सर्व समाज के सहयोग से अंजाम तक पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर यादव सभा के सचिव रोहताश सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा, कार्यकारिणी सदस्य बलवंत सिंह बोहरा, मलखान सिंह, बहादुर सिंह थानेदार, झज्जर यादव सभा के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, श्रीचंद प्रवक्ता, मास्टर लक्ष्मीनारायण, पूर्व वन अधिकारी धर्मवीर झूक, संजय रिवासा, भागमल पंच, युवा भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन खैरवाल, सचिन बैरावास, शिवकांत मेघनवास, जितेंद्र नंगल हरनाथ, निर्मला देवी, कोमल यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में अहीर रेजिमेंट समर्थक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!