मरीजों को मिल सकेंगी अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सेवाएं गुडग़ांव, 9 नवम्बर (अशोक): गुडग़ांव विश्व में स्वास्थ्य हब के नाम से भी जाना जाता है। गुडग़ांव में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दर्जनों अस्पताल कार्यरत हैं। इसी क्रम में मणिपाल हॉस्पिटल्स और कोलंबिया एशिया का ब्रांड एकीकरण पूर्ण हो गया है। यानि कि कोलंबिया एशिया में मणिपाल हॉस्पिटल मर्ज हो गया है। मणिपाल अस्पताल के निदेशक मनीष गुप्ता ने पत्रकारवार्ता कर बताया कि मणिपाल के सभी 27 अस्पताल जिनमें कोलंबिया व विक्रम हॉस्पिटल भी शामिल हैं इन्हें एक ही छत के नीचे ला दिया गया है। अब कोलंबिया व विक्रम अस्पताल को मणिपाल अस्पताल के रुपमें रिब्रांड किया जाएगा। जो मणिपाल को एक नई पहचान देगी और मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। उनका कहना है कि चिकित्सक समाज की स्वास्थ्य सेवाओं की जरुरतों पर और अधिक ध्यान देंगे। इस विलय के बाद यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अस्पताल चैन बन गई है। जिसके पास 15 शहरों में 27 अस्पताल, 7 हजार 600 से अधिक बेड व 4 हजार से अधिक चिकित्सक, 11 हजार से अधिक कर्मचारियों का स्टाफ भी है। इन सबका लाभ मरीजों को ही मिलेगा। Post navigation वीरवार से नहीं लिया जाएगा मिश्रित कूड़ा सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित