हर समुदाय को एक दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं का करना चाहिए सम्मान गुडग़ांव, 6 नवम्बर (अशोक): अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। समिति की प्रधान भारती देवी व प्रदेशाध्यक्ष उषा सरोहा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अता करने को लेकर शहर में जो नफरत फैलाई जा रही है, वह किसी के भी हित में नहीं है। उनका कहना है कि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों को इस पर खुले दिल से विचार करना चाहिए। पिछले 2-3 वर्षों से यह एक राजनैतिक मुद्दा बनता जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने शहर के कुछ क्षेत्रों को नमाज अता करने के लिएचिन्हित किया हुआ है, लेकिन अब प्रशासन ने भी वहां पर नमाज अता करने की अनुमति को वापिस ले लिया है। उनका कहना है कि सभी समुदायों को एक दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे समाज में किसी प्रकार की कटुता फैलती हो। दूषित मानसिकता किसी भी समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जिला प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। समिति ने मांग की है कि जिला प्रशासन ने पूर्व में जिन स्थानों को नमाज अता करने के लिए चिन्हित किया था, वहां पर पुन: अनुमति दी जाए, ताकि समाज के लोग नमाज अता कर सकें। असामाजिक तत्वों से भी नमाज अता करने वालों को सुरक्षा दिलाई जाए। शांतिमय तरीके से नमाज अता की जानी चाहिए और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे समाज के लोगों की आस्था प्रभावित होती हों। बैठक में समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। Post navigation रविवार को जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 69 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज जिला में शनिवार को 08 लोगों ने कोरोना को दी मात