गुरुग्राम ,6/11/2021 – संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने ए पाकिस्तानी समाचार पत्र अल जजीरा को खबरदार करते कहां है कि वे भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देना बंद करें भारत में कानूनी राज चलता है पाकिस्तान की तरह से ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों का समर्थन नहीं किया जाता

प्रेस वार्ता में संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि 3 नवंबर को संयुक्त रूप से प्रशासन द्वारा बुलाई गई बैठक में प्रशासन तथा हिंदू मुस्लिम नेताओं की आम सहमति के बीच निश्चित हुआ कि सार्वजनिक स्थानों का उपयोग नमाज के लिए अथवा अन्य किसी धार्मिक कार्य के लिए नहीं किया जा सकता। इसमें जो भारत भारतीयता और हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश पाकिस्तानी अखबार तथा ओबीसी कर रहे हैं उसका डटकर मुकाबला किया जाएगा । असदुद्दीन ओवैसी द्वारा गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थानों पर हो रही नमाज को लेकर दिए गए असंवैधानिक एवं कानून व्यवस्था का अपमान करने वाले बयान की संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने कड़ी निंदा की है उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि ओवैसी नमाज के विषय में गलत बयान बाजी कर के भड़काऊ ट्वीट करके गुरुग्राम का ही नहीं समूचे भारत का माहौल खराब करना चाहते हैं । ओवैसी ऊंची राजनीति के तहत ए एक वकील होकर असंवैधानिक एवं गैर कानूनी बयान दे रहे हैं यह शर्मनाक है

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने कहां की शोएब जमुई तथा तस्लीम रहो जैसे का सहारा लेकर मुस्लिम नेताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं नेता झूठ बोल रहे है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्राम के मुस्लिम नेताओं को सारी चीजें ठीक से समझ में आ गई हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर मुसलमानों में जहर भरने का काम करने वाले लोग अभी भी सक्रिय हैं

सोयत जमुई असद रहमानी जैसे लोग हिंदू मुसलमानों में दंगा भड़का कर अपनी रोटी सेकना चाहते हैं वे इस से बाज आएं।

पञकार वार्ता में संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज जी , उपाध्यक्ष ब्रहम प्रकाश कौशिक जी , वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रखर वक्ता कुलभूषण भारद्वाज जी तथा प्रदेश प्रवक्ता राजीव मित्तल वार्ता में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!