पंजाब हेल्थ कारपोरेशन के चेयरमैन और पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी ने दिवाली मिलन के अवसर पर 1 नवंबर को पंजाब भवन में किया आमंत्रित

चंडीगढ़  पंजाब में हिंदुओं को उनका हक दिलवाने के लिए संयुक्त हिंदू महासभा का गठन किया जाएगा यह बात पंजाब के पूर्व मंत्री और पंजाब हेल्थ कॉर्पोरशन के चेयरमैन अश्विनी सेखड़ी ने पंजाब भवन में कहीं

पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी ने कहा कि पंजाब में लगभग 32% वोट हिंदू है उसके बावजूद भी पंजाब में हिंदुओं को अनदेखा किया जा रहा है हिंदू समाज को उनका हक दिलवाने के लिए ही आज सभी हिंदू संगठनों को एक होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि संयुक्त हिंदू महासभा गैर राजनीतिक संस्था है जिसमें ब्राह्मण ,अरोड़ा,  अग्रवाल, राजपूत ,महाजन और सभी हिंदू संगठनों को शामिल किया जाएगा

उन्होंने कहा संयुक्त हिंदू महासभा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की सहायता के लिए हरदम तैयार रहेगी

उनसे जब पूछा गया कि सनातन धर्म मे गलियों में कोई हनुमान कोई शिव और कोई माता बनकर हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं जबकि सिख समुदाय के अंदर अगर कोई ऐसा कार्य करता है तो उसके खिलाफ सिख समुदाय अपने धर्म की रक्षा के लिए पूरी तरह से इकट्ठे होकर धर्म के लिए जंग लड़ते हैं और गलत कार्य करने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी करवाते हैं परंतु सनातन धर्म के अंदर देवी देवताओं का अपमान करने पर भी हिंदू समाज चुप रहता है इस पर पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी ने कहा कि आने वाले समय में संयुक्त हिंदू महासभा ऐसे लोगों के खिलाफ पूरी तरह से ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी करवाई उन्होंने कहा कि पहले शादियों में सिर्फ एक कार्ड पर शादी में शामिल हुआ करते थे बलिक आज बेटी की शादी में भी कार्ड के साथ मिठाई देने का रिवाज चल पड़ा है जो सरासर गलत है पहले मृत्यु भोज में सादा खाना दिया जाता था बलिक हमारे समाज मेअब मृत्यु भोज में भी शाही अंदाज में भोजन करवाना भी एक अभिशाप बन चुका है संयुक्त हिंदू महासभा इसका भी विरोध करेगी

पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से अपील करते हुए कहा कि पंजाब में गरीब रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की मदद की जाए चाहे वह किसी भी जाति से संबंध रखता हूं उन्होंने कहा कि सरकार ने एस सी बी सी के भाइयों  को जो सहूलतें  दी है वह कम से कम जनरल कैटिगरी के गरीब परिवारों को भी दी जानी चाहिए उन्होंने आश्वासन दिया इस बारे में वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात करेंगेउन्होंने कहा कि संयुक्त हिंदू महासभा की तरफ से चंडीगढ़ पंजाब भवन में 1 नवंबर को 12 बजे दिवाली मिलन के तहत पंजाब के सभी शहरों से हिंदू संगठनों के नुमाइंदों को आमंत्रित किया गया है ताकि हिंदू समाज को एकत्रित करके हिंदू समाज को उनका हक दिलाया जा सके और जो हिंदू समाज की अनदेखी हो रही है उसका आईना भी दिखाया जा सके

इस अवसर पर पूर्व मंत्री और चेयरमैन पंजाब हेल्थ कॉरपोरेशन के चेयरमैन अश्विनी सेखड़ी श्री सतीश मल्होत्रा श्री पुरुषोत्तम खलीफा श्री बलविंदर नारायण अशोक मल्होत्रा शशि वर्धान रमन जुनेजा और राजीव बंसल मौजूद थे

error: Content is protected !!