सोहना बाबू सिंगला

व्यापार मंडल रजिस्टर्ड सोहना के प्रधान अशोक गर्ग ने कहा कि किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट नियर नगर परिषद सोहना में आगामी 30 अक्टूबर शनिवार को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक निशुल्क कैंप लगाया जा रहा है जिसमें बीपी शुगर ईसीजी सीबीसी एक्स-रे आदि सैंपल लेकर जांच की जाएगी पेशेंट को जांच करने के बाद रिपोर्ट तुरंत दे दी जाएगी जिससे व्यक्ति को पता चल सके कि हमारे शरीर में किस किस प्रकार की बीमारी पैदा हो रही है

प्रधान अशोक गर्ग ने यह भी कहा कि किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट को स्थापित करना लोगों की सेवा करना एक मकसद है चेरिटेबल ट्रस्ट में सभी प्रकार के आधुनिक मशीनों द्वारा लैब के माध्यम से खून की जांच तथा एक्स-रे किए जाते हैं इतना ही नहीं चैरिटेबल ट्रस्ट में 30% बाजारों से कम रेट पर तथा एक्स-रे मात्र 200 रुपए में लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं जिससे कि गरीब व बेसहारा लोगों को भी इसका लाभ मिल सके चैरिटेबल ट्रस्ट का एक ही मकसद है कि लोगों की ट्रस्ट के माध्यम से सेवा करना है यदि कोई व्यक्ति एक्स-रे या खून की जांच कराने के लिए असमर्थ है तो उसके लिए ट्रस्ट द्वारा किफायती कम रेट पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे कोई भी व्यक्ति उपरोक्त खून जांच एक्स-रे से वंचित ना रह सके

error: Content is protected !!