एचएमटी गेट पर सरकार के विरुद्ध काला दिवस-धरना प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका

— समिति के संरक्षक विजय बंसल ने की धरने की अगुवाई,कांग्रेस-आप-बसपा-किसान यूनियन-बार एसोसिएशन समेत अन्य विपक्षी दलों व सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन
— बिना किसी नीति व योजना के फेक्ट्री को बन्द करने से लाखों हुए बेरोजगार : विजय बंसल
— कांग्रेस से पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन,विधायक कालका प्रदीप चौधरी,दीपांशु बंसल,राजपा से बलवान ठाकुर,आप से प्रवीण हुड्डा-ईश्वर-हरप्रीत-स्वर्ण सिंह,बीएसपी से रामस्वरूप,किसान यूनियन से कर्म सिंह,राजिंदर कौर,गुरजंट सिंह,हरभजन राणा प्रधान बार एसोसिएशन कालका समेत सेकड़ो लोग रहे मौजूद

पिंजोर , 27 अक्टूबर 2021।भाजपा सरकार ने 27 अक्टूबर 2016 को एचएमटी पिंजोर के ट्रेक्टर प्लांट को बिना किसी नीति व योजना के बन्द करके क्षेत्र के लाखों लोगों की रोटी को छिनने का काम किया था,इसी बाबत 5 साल बीतने के बाद इस दिन को काला दिवस मनाते हुए एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल की अगुवाई में एचएमटी मेन गेट पर फेक्ट्री के प्रभावित कर्मचारियों समेत इलाके के सेकड़ो लोगो को साथ लेकर धरना प्रदर्शन दिया गया जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन,विधायक कालका प्रदीप चौधरी भी विशेष रूप से कर्मचारियों का समर्थन देने पहुंचे।धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी नेशनल हाइवे पर फूंका गया।

प्रदर्शन में ट्रैक्टर प्लांट को पुनः शुरू करवाने,नया उद्योग लगाने की मांग प्रमुख थी जिसके दौरान प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संरक्षक विजय बंसल ने इस प्रदर्शन में सभी दलों के स्थानीय नेताओ,कार्यकर्ताओं,समाजिक संस्थाओं व स्थानीय निवासियों को युवाओ के रोजगार व भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने पर आभार व्यक्त किया।

विजय बंसल ने अपने संबोधन कहा है कि एचएमटी व सरकार की मिलीभगत से पहले एचएमटी को बन्द किया गया,अब सरकार द्वारा जमीन को खुर्द बुर्द करने के लिए अपर्याप्त व गैर संबंधित प्रोजेक्ट्स को लगाने के लिए स्वीकृति दी गई और प्रदेश की जनता के पैसे को बर्बाद करने के लिए व कॉरपोरेट मित्रो को फायदे पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया।एचएमटी को बिना किसी योजना के ही बन्द किया गया जिससे आज लाखो लोग प्रभावित है।इसके साथ ही इस दौरान विजय बंसल ने यह भी बताया कि जब अब एचएमटी परिसर में रह रहे कर्मियों को किराया न देने के लिए निकालने के आदेश दिए गए थे उस पर भी हाईकोर्ट से रोक लगवाने का काम किया गया है।इसके साथ ही सेवानिवृत कर्मियों को भी सम्मान भत्ता व पेंशन दिलवाने के लिए हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ी जा रही है।इसके साथ साथ एचएमटी के कण 150 कर्मचारियों की लड़ाई को भी मजबूती से लड़ा जा रहा है और कोर्ट ने इन कर्मियों को एचएमटी का एम्प्लॉई माना हुआ है।1997 में तत्कालीन केंद्र में भाजपा सरकार व हरियाणा में भाजपा-हविपा गठबंधन की सरकार ने भूपेंद्र सीमेंट कम्पनी को बंद कर दिया था।एसीसी कम्पनी ने अरबो की 122 एकड़ जमीन प्राइवेट बिल्डर्स को बेच दी व जमीन को खुर्द बुर्द कर दिया।सन 2000 सरकार में औरंगाबाद में तत्कालीन एनडीए सरकार ने एचएमटी प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे जबकि मजबूत नेतृत्व होने के कारण महाराष्ट्र में फेक्ट्री अभी भी चल रही है।

पूर्व डिप्टी सीएम व कालका से चार बार विधायक रहे चन्द्रमोहन ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के देश व प्रदेश में शासन के 7 वर्ष से ज्यादा पूरे हो गए है जोकि पूरी तरह विफल साबित हुए है।एक तरफ जहां सरकार मेक इन इंडिया व स्किल्ड इंडिया की बात करती है वही विश्वस्तरीय भारतीय उत्पादों व उद्योगों को बंद करने में कोई कसर नही छोड़ रही।32 ऐसे पीएसयू को बंद करने का काम किया गया जिससे लाखो लोग बेरोजगार हुए।

विधायक कालका प्रदीप चौधरी ने कहा है कि वह निरन्तर विधानसभा की पटल पर व अन्य जगह इस मामले को उठाने का काम कर रहे है।प्रदेश व केंद्र सरकार को आमजन से कोई सरोकार नही है।एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल व तमाम सदस्यों द्वारा किया जा रहा संघर्ष सराहनीय है।भाजपा नेता व सरकार द्वारा कर्मचारियों को एछीक सेवा निवृत्त लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उद्योग लगाने की बजाय स्थानीय व कमजोर भाजपाई नेतृत्व द्वारा कभी चिड़िया घर तो कभी पंचकूला से पिंजोर सेब मंडी शिफ्ट करने की मांग व दावे करके जनता को गुमराह किया जा रहा है बल्कि यहाँ सेब की पैदावार नही है व स्थानीय किसानों व लोगो को इसका कोई लाभ नही है।

प्रदर्शन को विजय बंसल,चन्द्रमोहन,प्रदीप चौधरी, एनएसयूआई आरटीआई सेल राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रेखा शर्मा,संजीव राजू पूर्व पार्षद,आरके वैद पूर्व पार्षद,अरविंद पूर्व पार्षद,धर्मपाल सिंगला पूर्व पार्षद,अछरू राम,बहादुर राणा,दयाल पूर्व सरपंच,इंद्रवीर,सजल बंसल एडवोकेट,सजल बंसल,सूरज भान दहिया, निर्मला,सुमित्रा,सुशीला,राजपा से बलवान ठाकुर,आप से प्रवीण हुड्डा, सवर्ण सिंह, हरप्रीत सिंह,ईश्वर सिंह,बसपा से हल्का प्रधान राम सरूप,किसान यूनियन से कर्म सिंह,राजिंदर कौर व गुरजंट सिंह,बार एसोसिएशन कालका के प्रधान हरभजन राणा समेत अन्य दलों व संस्थाओं के लोगो ने सम्बोधित किया।

इसके साथ ही कर्मचारियों में रामवीर पांचाल प्रधान,बलबीर सिंह गुरे महासचिव,समय सिंह,वीरेंद्र राणा,अयूब खान,युधिष्ठिर शर्मा,कार्मिक संघ से पूर्व प्रधान गुरदास,अजय प्रकाश बबल,बलबीर रेटगढ़िया,रूप चन्द,लाभ सिंह आदि ने धरने में एचएमटी के कर्मचारी,सेवानिवृत कर्मचारी,विभिन्न दलों के स्थानीय नेता,समाजिक संस्थाओं के लोग, स्थानीय क्षेत्रवासी समेत सेकड़ो की तादाद में युवा,बुजुर्गो व मातृशक्ति ने मोदी व खट्टर सरकार के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!