प्रदेश सरकार ने 7 वर्ष में अनेक सुविधाओं को छिना

चण्डीगढ़, 27 अक्टूबर – हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना व प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने रोड़वेज कर्मचारियों के बकाया बोनस का भुगतान दिवाली से पहले करने की मांग की। प्रान्तिय नेताओं ने संयुक्त प्रैस ब्यान में कहा राज्य सरकार ने 7 वर्ष के शासनकाल में रोड़वेज कर्मचारियों को सूविधा देने की बजाय एक नवम्बर 1966 को हरियाणा बनने के बाद लम्बे संघर्षों से प्राप्त सुविधाओं को छिन कर कर्मचारियों के अधिकारों पर डाका डालने का काम किया है। उन्होंने बताया पिछले 5 वर्ष का बोनस रोकने के अलावा चालक-परिचालकों का ओवरटाइम बंद करने, कार्मशाला कर्मचारियों के सार्वजनिक अवकाशों में कटौती करने, चार वर्ष से वर्दी व जूतौ के पैसे का भुगतान नहीं करने, मंहगाई भत्ते का एरियर व LTC रोकने, दो वर्ष से कर्मशाला कर्मचारियों की साबुन बंद करने से कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारी नेताओं ने कहा सरकार के दावे व वादाखिलाफी की पोल खुलती जा रही है।

बधाना व पूनिया ने राज्य सरकार पर सवाल करते हुए कहा रेल कर्मचारियों व अन्य केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस मिल सकता है, तो गर्मी-सर्दी, आंधी-तूफान व धुंध में 12 से 16 घंटे ड्यूटी करने वाले रोड़वेज कर्मचारियों को 5 वर्ष से बोनस क्यों नहीं? कर्मचारी नेताओं ने हरियाणा रोड़वेज के सभी कच्चे व पक्के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को एक माह के वेतन के समान पिछले 5 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान तुरन्त किया जाए। उन्होंने परिवहन मंत्री व उच्च अधिकारियों से 6 जनवरी व 4 जून 2020 को हुई बातचीत में मानी गई मांगों को लागू करने की पूरजोर मांग की। राज्य प्रधान व महासचिव ने कहा सरकार की वादाखिलाफी, हठधर्मिता, लम्बित मांगों को लागू करवाने व निजीकरण नीतियों के खिलाफ जल्द ही राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुला कर आन्दोलन की घोषणा की जाएगी।

error: Content is protected !!