एचएयू में संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस पर प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता एवं वार्तालाप आयोजित हिसार : 25 अक्टूबर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से एक वार्तालाप जबकि राष्ट्रीय उच्च शिक्षा कार्यक्रम व लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी द्वारा एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं वार्तालाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बातचीत का विषय ‘सयुंक्त राष्ट्र संघ की महत्ता’ रखा गया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने कहा कि कोरोना, संघर्ष, जलवायु, गरीबी, भूख, आपातकाल आदि सभी कारक हमें एकजुटता के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्तालाप का विषय संयुक्त राष्ट्र संघ के कत्र्तव्य रखा गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 111 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यकम का संचालन महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता तिवारी ने किया। दूसरे कार्यक्रम की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, कौल के बीएससी (ओनर्स) एग्रीकल्चर के छात्र दानवीर सिंह ने प्रथम, द्वितीय वर्ष की छात्रा अन्जु देवी ने द्वितीय और द्वितीय वर्ष की छात्रा अनु ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। बतौर मुख्य वक्ता डॉ. राजेश कथवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्ष अपर्णा, संयोजक डॉ. विरेन्द्र दलाल व डॉ. अनुराग, डॉ. देवव्रत यादव, डॉ. पूनम मोर, डॉ. सुमन गहलावत व डॉ. सुभाष चन्द्र भी उपस्थित रहे। Post navigation एचएयू में दस राज्यों के करीब सौ प्रतिभागियों ने लिया मशरूम उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण नशा , रिश्वत और ग्लैमर