भाजपा में 50 फीसदी स्टार प्रचारक अभी तक अपने प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचे हैं।

गुरुग्राम, 25 अक्तूबर : प्रदेश की सियासत के नए समीकरण तय करने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव में भले ही स्थानीय व कुछ अन्य नेताओं की वजह से प्रचार में जोर दिख रहा हो लेकिन अभी तक कई ऐसे स्टार प्रचारक हैं, जो चुनाव से दूर हैं। जिससे चुनाव में गर्माहट अभी बाकी है। क्योंकि अभी प्रचार के चार दिन बाकी रहे हैं। 28 अक्टूबर की शाम 5 बजे प्रचार बंद हो जाएगा।

ऐसे में प्रत्याशियों को भी इन स्टार प्रचारकों का इंतजार है। खासकर भाजपा में 50 फीसदी स्टार प्रचारक अभी तक अपने प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचे हैं। ऐसे ही कांग्रेस में भी कुछ स्टार प्रचारक अभी तक ऐलनाबाद में नहीं पहुंचे हैं। जो गए वे भी चार-पांच गांवों का दौरा कर लौट आए। कांग्रेस में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा अब तक प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं।

ये बड़े नेता नहीं पहुंचे प्रचार करने

भाजपा: स्टार प्रचारकों में से अभी तक सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, गृह मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल, खेल मंत्री संदीप सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नहीं पहुंचे हैं।

कांग्रेस: भूपेंद्र हुड्‌डा नामांकन के बाद एक बार दौरा करके आए हैं। अन्य स्टार प्रचारक भी एक से दो दिन हाजिरी लगा आए हैं। अभी तक रणदीप सुरजेवाला व सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा गए ही नहीं हैं।

इनेलो: अभय चौटाला के समर्थन में उनके बेटे व इनेलो सुप्रीमो आेपी चौटाला गांव-गांव जाकर वाेट मांग रहे हैं। इनके अलावा प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, प्रकाश भारती, श्याम सिंह राणा समेत सभी सीनियर व जूनियर नेता पूरी तरह जुटे हुए हैं।

error: Content is protected !!