कोरोना कॉल में देवदूत बने स्वास्थ्य अधिकारी: यादवेंद्र.
करोना कॉल में घर घर जाकर पीड़ितों की सेवा की गई

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
कोरोना कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान सभी स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य स्टाफ कोरोना कॉविड 19 पीड़ितों के लिए देवदूत बनकर सामने आए। अपनी सेहत और जिंदगी को दांव पर लगाकर रात दिन कोरोना कॉविड 19 पीड़ितों के स्वास्थ्य के लिए अपनी सेवाएं देवदूत बनकर देते रहे। यह बात गुरुवार को क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के सरपंच यादवेंद्र शर्मा गोगली के द्वारा मेजबान गांव में पीएससी और सिधरावली में सीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारियों सहित हेल्थ का के सम्मान में कहे गए।

कोरोना महामारी पर काबू पाने सहित आम जनमानस को संभावित तीसरी लहर की चपेट में आने से रोकने के लक्ष्य को लेकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में मौजूद पीएससी के प्रभारी डॉक्टर एम एस मेहरा , डा कोमल गहलोत , शमशेर सहित स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों का करोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया। गौरतलब है कि खासतौर से कोरोना कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मेजबान मेजबान गांव में ही जय महाकाल अस्पताल परिसर में कोरोना पीड़ितों और रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। इस स्वास्थ्य केंद्र में करोना पीड़ितों के उपचार सहित स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई ।

देशभर में गुरुवार को एक सौ करोड़ कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया । इसी मौके पर सिधरावली में सीएचसी में भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों में शामिल यशवीर, प्रेम कुमारी, चौधरी राजबीर, रणवीर सिंह, तेज सिंह, समय सिंह जांगड़ा, ललिता , पूनम , रानी, कमलेश सहित मौजूद रहे अन्य लोगों के द्वारा यहां के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और स्टाफ को करोना योद्धा के तौर पर मानव जीवन को बचाने के लिए सम्मानित किया गया । इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएस मेहरा ने कहा कोरोना कॉविड 19 जैसी महामारी पर नियंत्रण और काबू प्राप्त करने के लिए जिस प्रकार से समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, चुने हुए जनप्रतिनिधियों सहित स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा रात दिन कार्य किया गया । इस प्रकार का कार्य सभी को प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रदान करता है ।

उन्होंने विश्वास दिलाया कोरोना कॉविड 19 महामारी के अलावा अन्य प्रकार के जो भी रोग अथवा बीमारी से पीड़ित आम जनमानस है, उनको उसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा और सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती रहेंगी जिस प्रकार से कोरोना कॉविड 19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवा की गई । उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया है कि कोरोना कॉविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है । हम सभी पहले से ही किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाव के लिए सुझाए गए उपायों को अपनाकर बीमारियों को फैलने से रोकने में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए दूसरों को भी इस बात के लिए प्रेरित करते रहें।

error: Content is protected !!