पिता के लिए डोर-टू-डोर वोटों की अपील की

सिरसा, 22 अक्टूबर: ऐलनाबाद व सिरसा के प्रभारी कर्ण चौटाला ने शुक्रवार को ऐलनाबाद शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं आवासों में डोर टू डोर अपने पिता व इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के लिए वोटों की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में किसानों, शोषितों, युवाओं व व्यापारियों सहित तमाम वर्गों के हितों के लिए अभय सिंह चौटाला जैसी सशक्त आवाज का गूंजना जरूरी है और इसके लिए आवश्यक है कि ऐलनाबाद का एक-एक मतदाता उनके समर्थन में अधिकाधिक वोट देकर उन्हें विजयी बनाए।

युवा इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान गठबंधन सरकार ने युवाओं से रोजगार के नाम पर छल किया है और आज हालत ये है कि हरियाणा बेरोजगारी के मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासन में ऐलनाबाद के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया गया था जिससे यहां के लोग ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हुए थे। उन्होंने कहा कि धनबल व झूठी योजनाओं के बूते भाजपा-जजपा उम्मीदवार लोगों को गुमराह करने पर आमादा हैं और सत्ता में हाथ दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उनके वोट प्राप्त करना चाहते हैं मगर उन्हें पता है कि ऐलनाबाद की सूझवान जनता उन्हें मुंह नहीं लगाएगी और इनेलो उम्मीदवार को ही अपना समर्थन देकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर उन्हें हरियाणा विधानसभा भेजेगी।

error: Content is protected !!