रमेश गोयत

पंचकूला,  22 अक्टूबर । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के फायर ऑफिस में छापे के बाद दमकल अधिकारी पर गाज गिर ही गई । दमकल अधिकारी गुरमेल सिंह को पंचकूला से महल ट्रांसफर कर दिया गया है। दमकल कार्यालय पंचकूला में छापे के दौरान भारी अनियमितताएं मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सख्त निर्देश दिए थे कि 24 घंटे में उनके पास रिपोर्ट दी जाए, जिसके बाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग ने गुरमेल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जबाव मांगा था।

संयम गर्ग ने 8 पॉइंट पर जवाब तलब किया था, विधानसभा अध्यक्ष ने छापे के दौरान संयम गर्ग को मौके पर बुला लिया था और अलग-अलग एनओसी मिली थी।  जिसको लेकर जांच में पाया गया एनओसी लेट की जा रही थी।

गुरमेल सिंह पर पंचकूला व कैथल का डबल चार्ज था। इससे पहले गुरमेल सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ अखबारों में भी खिलाफ समाचार प्रकाशित करवाया था। जिसको लेकर विभाग गुरमेल सिंह से नाराज था। पंचकूला के लोगों ने एनओसी जारी न करने की शिकायतें भी विधानसभा अध्यक्ष को की थी। शिकायत को लेकर स्पीकर ने छापेमारी में भारी अनियमितता मिली थी। फायर एसोसिएशन की तरफ से भी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ पिछले दिनों प्छपेमारी को लेकर प्रेस नोट भी जारी किया था।

error: Content is protected !!