दिल्ली की तर्ज पर जल्द मुआवजे की घोषणा करे हरियाणा सरकार : राकेश चांदवासबे-मौसम बारिश की वजह से बर्बाद फसलों पर पैसा किसानों के खाते में भेजे प्रदेश सरकार : चांदवास बाढड़़ा जयवीर फोगाट,21 अक्टूबर,आम आदमी पार्टी बाढड़ा हल्का अध्यक्ष राकेश चांदवास ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से दिल्ली की तर्ज पर किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की है।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बाढड़ा हल्का अध्यक्ष राकेश चांदवास ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बे-मौसम बारिश की वजह से दिल्ली में बर्बाद हुई किसानों की फसलों का 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा बे-मौसम बारिश से फसल बर्बाद होने के कारण हरियाणा का प्रत्येक किसान दुखी हैं। राकेश चांदवास ने कहा उनकी पार्टी ने जब भी किसी वजह से फसलें बर्बाद हुईं हैं, तो उसने आगे बढ़कर किसानों का साथ दिया है। बल्कि हरियाणा की भाजपा और जेजेपी की सरकार केवल घोषणा करती है। उन्हें किसानों की परेशानी से कोई वास्ता नहीं है। वरना किसान पिछले 11 महीनों से सडको पर नही बैठे होते। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल केवल घोषणा ही नहीं की, बल्कि हम कोशिश करते हैं और अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाते हैै। राकेश चांदवास ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार वह हरियाणा की विभिन्न विधानसभाओं मंे लोगों से मिल रहे है। वहीं कई जिलों के किसान मुझसे मिलने के लिए आते रहते है। किसानों ने दुखी मन से बताया कि बे-मौसम बारिश की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं। उनकी मांग है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर किसान भाइयों को 50 हजार यह इससे अधिक प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। बल्कि हरियाणा सरकार की कोशिश होनी चाहिए कि वह जल्द से जल्द इसकी घोषणा करे और एक महीने के अंदर सभी किसान भाइयों के खाते में पैसा चला जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि वह अतिशीध्र किसानों की इस समस्या को हल कर उनको राहत पहुंचाए। Post navigation एनसीआर का दायरा घटाकर भाजपा सरकार ने किया भिवानी-महेंद्रगढ़ की जनता के साथ धोखा: श्रुति रबी सीजन के लिए प्रदेश में 3 लाख मी.टन डीएपी एलोकेट हो चुकी है: जेपी दलाल