– किसानों के रेल रोको आंदोलन पर गृह मंत्री ने कहा कानून कर रहा अपना काम, सच्चाई तक पहुंचने की हो रही कोशिश चंडीगढ़/अम्बाला, 18 अक्टूबर – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी द्वारा महंगाई को लेकर दिए गए ब्यान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री विज ने कहा कि राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार हैं जिन्हें हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है। केंद्रीय राज्य मंत्री की बर्खास्ती की मांग को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे रेल रोको आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा की सरकार है, कानून अपना काम कर रहा है और सच्चाई तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। गृह मंत्री विज ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद को उसी भाषा में कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया जाएगा। ‘देश में कोई अच्छाई नजर नहीं आती राहुल गांधी को’महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी रोज देश का बुरा ही सोचते हैं। देश में उन्हें कोई अच्छाई नजर ही नहीं आती। रोजाना वह देश के विरुद्ध कोई न कोई बयान देते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार है, जिस व्यक्ति में डिप्रेशन होता है उसको सभी तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है। ‘यह नरेंद्र मोदी की सरकार कोई पूर्व सरकार नहीं ‘लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री की बर्खास्ती की मांग को लेकर रेल का चक्का जाम करने पर गृह मंत्री विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंत्री विज ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राज में ही हो सकता है। पिछली सरकारों के राज में ऐसा होना तो क्या सोचना भी नामुमकिन था। गृह मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और सच्चाई तक पहुंचने की पूरी कोशिश की जा रही है। कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प सरकारगृह मंत्री विज ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों का फन कुचलने के लिए सरकार दिन-रात एक कर रही है। आतंकवादयों को उन्हीं की भाषा में मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। सरकार के दृढ़ संकल्प से कश्मीर को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।अम्बाला में 21 एकड़ में बनेगा आधुनिक डेयरी काम्पलेक्सगृह मंत्री विज ने कहा कि अम्बाला के ब्राह्मण माजरा में 21 एकड़ जमीन पर आधुनिक डेयरी काम्पलेक्स बनाया जा रहा है। शहर के नागरिकों की लंबे समय से मांग थी कि डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाए। इसके लिए ब्राह्मण माजरा में डेयरी के लिए जगह चयनित की है। शीघ्र नगर परिषद के नाम रजिस्टरी कराई जाएगी। वहां पर वेटनरी अस्पताल बनाया जाएगा, चारा मंडी बनेगी, गोबर गैस प्लांट बनाया जाएगा और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जल्द जमीन की रजिस्टरी होगी और आगे नक्शे बनाए जाएंगे। बहुत जल्द ही इसपर काम को शुरु कर दिया जाएगा। Post navigation बेमौसमी बारिश और जल भराव से फसलों को हुआ भारी नुकसान, जल्द हो मुआवजे का भुगतान : रणदीप सुरजेवाला पहला इलेक्ट्रिक-ट्रैक्टर विकसित करने पर पूरे विश्व विद्यालय परिवार को बधाई : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय