धर्मपाल वर्मा मुदिता शर्मा पंचकूला – जिला पंचकूला महिला कांग्रेस की महासचिव मुदिता शर्मा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के इस कथन का समर्थन किया है कि इंडियन नेशनल लोकदल और भारतीय जनता पार्टी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता को दिया गया प्रदेश अध्यक्ष का यह संदेश बहुत महत्वपूर्ण है और मतदाताओं को यह व्यवहारिक बात समझ में आ रही है कि मौजूदा सरकार का सबसे ज्यादा लाभ स्वर्गीय चौधरी देवी लाल का परिवार उठा रहा है। जहां तक अभय सिंह चौटाला का सवाल है, वह भी मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के साथ अंदर खाने न केवल सहानुभूति रखते हैं बल्कि समय आने पर उनके साथ खड़े नजर आते हैं। मुदिता शर्मा ने कहा कि कुमारी शैलजा ने किसान वर्ग के मतदाताओं को भी यह समझाने का प्रयास किया है कि तीन काले कानून लाने वाली भारतीय जनता पार्टी के चुनाव में दांत खट्टे करने हेतु कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करना होगा अभय सिंह चौटाला या किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन करके ऐसा कभी नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा ने अपने चुनावी वक्तव्य में जो बातें कही हैं उसका सीधा सा अर्थ यह है कि किसान वर्ग को इधर-उधर न देख कर कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन अर्जुन वाली मछली की आंख की तरह करना होगा उन्होंने कहा कि देश हो या प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी का विकल्प केवल मात्र कांग्रेस है और हरियाणा के जन-जन को अब यह संकल्प लेना होगा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर केवल कांग्रेस को मजबूत करके ही किया जा सकता है । भारतीय जनता पार्टी विकास सद्भावना और भाईचारे या प्रगति के मूल मंत्र पर नहीं, केवल अपने विकल्प कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के फार्मूले पर काम करती है । ऐलनाबाद में उसका मकसद साफ नजर आ रहा है जो यह है कि इनेलो के अभय सिंह चौटाला जीत जाएं और कॉन्ग्रेस तीसरे नंबर पर चली जाए।लेकिन ऐलनाबाद के मतदाता धीरे धीरे यह एहसास कराने लगे हैं कि वह अपने बीच के और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पवन बेनीवाल के पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पवन बेनीवाल हलके के स्थानीय उम्मीदवार हैं । उनका भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना उनका त्याग तो है ही ,यह भी साबित कर रहा है कि हरियाणा में अगला समय कांग्रेस का है। मुदिता शर्मा ने कांग्रेस की टिकट के दावेदार ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल को पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में मंच साझा करने तथा उनके समर्थन में वोट की अपील करने के लिए बधाई दी और धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि भरत सिंह बेनीवाल के इस तरह चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से निश्चित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी का पक्ष मजबूत होगा और ऐलनाबाद में कांग्रेस की जीत का ध्वज निश्चित तौर पर फहराएगा। Post navigation देश में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति बहुत चिन्ता जनक : डॉ शिल्पा चावला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अखबारों में ब्यान देने से किसानों को खाद और डी ए पी नहीं मिल जाएगी : चन्द्र मोहन