गुरुग्राम। गुरुग्राम में दशहरे पर अनेक स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को जलाया गया। इसके चलते यहाँ की हाई-फाई सोसायटी में भी रावण दहन की धूम रही।

इसी कड़ी में हिबिस्कस सोसायटी की कल्चरल कमेटी ने पूनम कपूर के तत्वावधान और जज सुशील कुमार कुप्ता की अध्यक्षता में रावण दहन किया गया।

इस रावण दहन में बलराज मोर आईएएस, अरुण राणा आईआरएस, राजीव लाम्बा एस्टेट ऑफिसर, मनु कपूर, डॉ पुनीत दिलवारी, शिवराज कुंडू, नीरज अरोड़ा, विकास गोयल, सम्राट, विभोर श्रीवास्तव, डॉ कपिला समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

इस अवसर पर राजीव लाम्बा ने कहा कि दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। हमें बुरी ताकतों को हराना चाहिये और अच्छाइयों को अपनाना चाहिए तभी इस त्योहार की सार्थकता है। इस अवसर पर सोसायटी के सभी नागरिक शामिल हुए और जलपान की भी व्यवस्था की गई।

error: Content is protected !!