गुरुग्राम 16 अक्टूबर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम और द नॉर्थकैप विश्वविद्यालय की लीगल ऐड सोसाइटी द्वारा एक वर्षीय प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ की शुरुआत की गई है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत आज शनिवार को सेक्टर 22 के पास लेबर चौक से की गई जहां पर लॉ की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने प्रवासी मजदूरों को हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया । इस मौके पर प्रवासी मजदूरों को हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर श्रमिकों ने श्रम कल्याण बोर्ड के संबंध में अपने संशयो का मौके पर समाधान किया। कानून के छात्रों ने लगभग 50 से 60 मजदूरों के साथ बातचीत की और अपंजीकृत श्रमिकों ने श्रम कल्याण बोर्ड के साथ खुद को पंजीकृत कराने के लिए उत्साह दिखाया और उनमें से कई के पास निवारण प्रक्रिया के बारे में प्रश्न थे। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह गुरुग्राम के सभी लेबर चौक पर चरणबद्ध तरीके से क़ानूनी जागरूकता कैम्प लगाए जाएँगे और सभी मज़दूरों को उनके कानूनी अधिकारों तथा योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान श्रम विभाग के साथ मिलकर सर्विस कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम और लेबर विभाग के सहयोग से श्रम कल्याण की दिशा में ये प्रोजेक्ट एक वर्ष के लिए जारी रखा जाएगा ताकि सभी मज़दूरों को जागरूक किया जा सके और सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़ा जा सके। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सुश्री शिक्षा दहिया के साथ कानूनी सहायता सोसायटी के क़ानूनी विद्यार्थी मौजूद रहे। Post navigation 1947 के विभाजन का दर्द – बुजुर्गों की जुबानी मुख्यमंत्री बताएँ कहाँ है हरियाणा में बाजरे की एमएसपी?-चौधरी संतोख सिंह।