निर्धारित आयु वर्ग के तहत द्वितीय चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन’.
प्रतियोगतायें विद्यार्थी जीवन के बाद मुख्य प्रतियोगताओं का पहला पायदान

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम की ओर से  आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2021 में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने दूसरे दिन के मुख्य कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । बाल महोत्सव का आयोजन सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में किया जा रहा है। जिसमें जिला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चें भाग ले रहे हैं। मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने अपने संबोधन में कहा कि बाल महोत्सव के तहत आयोजित यह प्रतियोगतायें विद्यार्थी जीवन के बाद शुरू होने वाली मुख्य प्रतियोगताओं का पहला पायदान है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के भाव उत्पन्न करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

कैप्टन इंदु बोकन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे कितनी भी कठिनाईयां आएं लेकिन आप सभी को आज के कार्यक्रम की जैसी ऊर्जा व आत्मविश्वास के साथ उनका सामना करना है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगताओं के तहत विजेता रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही प्रतिभागी रहे बच्चों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि आपको हिम्मत नही हारनी है। जीवन में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं आज हार हुई है तो यह निश्चित है कि कल जीत जरूर मिलेगी।

महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में स्कूली बच्चों ने दीया मोमबती सजावट, स्केचिंग ऑन दा स्पोट, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग  आदि प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को 14 नवंबर को आयोजित होने वाले बाल दिवस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल, नोडल अधिकारी पूजा मलिक, कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया, सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, कार्यक्रम सुपरवाइजर मीनाक्षी, लेखाकार अनिल दांगी, लेखा लिपिक किरण डागर सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!