बस व चालक को मौके पर पकड कर पुलिस को सौंपा. बस तेज रफ्तार से आई और बेटी को सिधी टक्कर मारी फतह सिंह उजालापटौदी। गांव फाजिलपुर बादली में शुक्रवार देर सांय एक प्राईवेट कम्पनी की तेज रफतार बस ने सड़क किनारे खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बस व बस चालक को मौके पर पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक बच्ची के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दिए बयान में हरीश कुमार पुत्र रामकिशन निवासी फाजिलपुर बादली ने बताया कि मेहनत मजदूरी करता है। 8 अक्टूबर को सांय करीब सवा 7 बजे उसकी बेटी दिवांसी उम्र 3 वर्ष जो घर के बाहर खेल रही थी। जो खेलते खेलते सड़क के नजदीक चली गई। वह अपनी बेटी को लेने गया तो एक प्राईवेट कम्पनी की जमालपुर चौक की तरफ से बस तेज रफ्तार से आई और बेटी दिवांसी को सिधी टक्कर मार दी। जो ग्रामीणों ने बस चालक व बस को मौके पर ही रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में घायल हुई बेटी को वह बुढेडा स्थित एसजीटी अस्पताल में भर्ती कराया। दौराने उपचार उकी मृत्यु हो गई। Post navigation सीएम खट्टर किसानों की लाशों पर अपना प्रयोग नहीं करें: ओम सिंह महाराजा अग्रसेन के जीवन संकल्पों को लेकर निकाली शोभायात्रा