ऐलनाबाद, 08 अक्तूबर। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि शुक्रवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव 2021 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। ऐलनाबाद चुनाव के लिए कुल 26 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। कोविड नियमों की पूर्णत: पालना करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

उन्होंने बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह, कर्ण सिंह चौटाला (कवरिंग), इंडियन नेशनल कांग्रेस से पवन कुमार (दो नामांकन पत्र), राइट टु रिकॉल पार्टी से चरण सिंह, भारतीय जनराज पार्टी से महावीर प्रसाद, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर तथा भगवान पाल सिंह, विक्रम पाल, संतलाल, विकल पचार, रोहताश, सविता काजल, पृथ्वी सिंह, पवन कुमार, अभय सिंह, सुरजीत सिंह, भरत सिंह, ओम प्रकाश, विक्रम ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

उन्होंने बताया कि वीरवार को भारतीय जनता पार्टी से गोविंद कुमार गोयल (दो नामांकन पत्र), भारतीय संतमत पार्टी से बलवान सिंह, आजाद उम्मीदवार नरेंद्र सिंह, संत धर्मवीर चोटीवाला व जगदीश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे, इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 30 अक्तूबर को मतदान होगा तथा दो नवंबर को मतगणना की जाएगी।

error: Content is protected !!