भाजपा के दाव पर क्या खेलेंगे राव ?

अहीरवाल कि राजनीति में आ सकता तूफान,हिलेगी हरियाणा सरकार

रेवाड़ी,8 अक्टूबर (पवन कुमार )I आज समाचार पत्रों में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को भाजपा कि कार्यकारिणी से निकालने के समाचार ने अहीरवाल कि राजनीति में फिर से एक बार गर्माहट आ गई I राव चाहे भाजपा में हो या कांग्रेस में रहे हो पर उनका किसी भी पार्टी से रिश्ता पानी और तेल का रहा है I वह और उनके कार्यकर्ता पार्टी में रहते हुए भी अलग-थलग ही रहे I इसमें कोई संदेह नहीं राव का अहीरवाल में एक अच्छा खासा जनाधार है जो इस क्षेत्र कि राजनीति को प्रभावित ही नहीं करती बल्कि निर्णायक भी साबित करता है और वह एक ही सूरत में पराजित हो सकते है कि जनता ने उन्हें हराने कि ठान रखी हो I

राव परिवार के विकल्प में पहले कर्नल राम सिंह,फिर रघु यादव,राव नरवीर, सुधा यादव को पहले ही मैदान में उतरा जा चुका है और अब भूपेंद्र यादव की बारी है I ट्रायल के रूप में , ने दो माह पूर्व अहीरवाल का दौरा किया था जो एक प्रकार से भाजपा कि राव कि ताक़त को जाँचने कि चाल थी, जिससे भाजपा के राव विरोधी ग्रुप से उन्हें अच्छा-खासा समर्थन मिला पर वह राव के खेमे में सेंध लगाने में नाकामयाब रहे I आत्मविश्वास से भरपूर भाजपा अधर में तो बहुत कुछ है पर जमीनी स्तर पर इतनी कुछ भाजपा होगी थोड़ा अविश्वसनीय लगता है I

अब शत-प्रतिशत यह तो तय हो गया कि राव भाजपा तो छोड़ेगे I 23 सितम्बर को पाटोदा में आयोजित रैली में आयी लगभग 25000 कि भीड़ से राव इंद्रजीत कि ताक़त का अंदाजा तो लग गया,जो राव वीरेंद्र के जनाधार से तो कम ही था, राव समर्थक का अंदाजा पटोदा रैली में भीड़ का एक लाख का बताया जा रहा है I भाजपा को राव इंद्रजीत कि ताक़त का अंदाजा तो है, पर वह इतनी विचलित भी नहीं कि वह अपने आपको असहाय समझे, इसलिए वह राव का विकल्प खड़ा करने के पूरी तरह मूड में I अब प्रश्न यह कि वह इनलो या कांग्रेस से किस तरीके से बात करे या फिर अपने हक़ और वर्चस्व कि लड़ाई से लड़ने और इंसाफ पाने के लिए इंसाफ मंच या इन्साफ पार्टी को सक्रिय करे I

अगर राव इंद्रजीत इंसाफ मंच या इंसाफ पार्टी को सक्रिय करते है तो लगभग 20 विधानसभा सीट को वह प्रभावित करेंगे, जिसका नुकसान भाजपा को ही होगा I अगर आरती राव मैदान में उतरती है तो निश्चित रूप से इंसाफ मंच या पार्टी का सक्रिय होना तय है I राव साहब राजनीति में बने रहने के लिए कोई भी कदम उठा सकते है I

You May Have Missed

error: Content is protected !!