खाद बीज की उचित व्यवस्था करे सरकार रेवाड़ी, 8 अक्टूबर 2021 – इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने कहा कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार ने बाजरे की खरीद एमएसपी पर न कर के किसानों के साथ छलावा किया है। जिससे किसानों में बड़ा आक्रोश है। एक तरफ तीन काले कृषि कानूनों बनाकर किसानों को बर्बाद करने का मन बनाया हुआ है जिसके विरोध में किसानों ने लगातार दस महीनों से ज्यादा समय से आंदोलन किया हुआ है। वही अब बाजरे की खरीद एमएसपी पर न करके दक्षिणी हरियाणा के किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है। वही खुद को किसानों की हितेषी जताने के चक्कर मे 600 रुपये भावन्तर भरपाई के देने की बात कही और किसानों को बरगलाया की उनका बाजरे का मूल्य एमएसपी से ज्यादा मिलेगा। जबकि हकीकत यह है कि किसानों को अपना बाजरा 1200- 1300 के भाव मंडियों में बेचना पड़ रहा हैं और 600 रुपये भावन्तर भरपाई के बावजूद भी किसान का बाजरा 1800-1900 रुपये में बिक रहा हैं । जिसके बावजूद भी किसान को प्रति किवंटल 350-450 रू का नुकसान हो रहा है। इनेलो प्रधान ने कहा कि सरकार की नियत किसानों को बर्बाद करने की बनी हुई हैं। सरकार को किसानों के नुकसान को देखते हुए बाजरे की खरीद एमएसपी पर सरकार एजेंसियों के मार्फ़त करनी चाहिए ताकि किसानों को फ़सल का उचित दाम मिल सके। अगर सरकार ये काम नही कर सकती तो किसानों का भावन्तर भरपाई के रूप में 1000 रुपये देने चाहिए ताकि किसानों का 1200 -1300 में बिकने वाला बाजरा की भरपाई की जा सके। यही नही किसानों को अगली फसल की तैयारी भी करनी होती है। जिसके लिए खाद बीज की कमी पूरी तरह से बनी हुई है। जिसके लिए किसान बार बार प्रशासन से गुहार भी लगा चुका है। प्रशासन को इस समस्या का तुरंत समाधान कराना चाहिए ताकी किसानों को खाद, बीज, दवाई इत्यादि के लिए सँघर्ष न करना पड़े। डॉ राजपाल यादव ने कहा कि इस सरकार से काम करवाना आसान बात नही है । ये पूरी तरह सत्ता के नशे में चूर है यही वजह है कि जनता को हर बार जायज काम के लिए आंदोलन करना पड़ता है । जब जनता अपनी माँग के लिए प्रदर्शन करती है तो सरकार उनको आंदोलनजीवी कहकर उनका अपमान करने का काम करती हैं। Post navigation मोदी-भाजपा व संघी कार्यकर्ताओं की आस्था गांधीवाद में नही अपितु नाथूराम गोडसे विचारधारा में है : विद्रोही भाजपा के दाव पर क्या खेलेंगे राव ?