पंचायती धर्मशाला हेली मंडी में मनाई गई अग्रसेन जयंती. अग्र समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित फतह सिंह उजाला पटौदी । महाराजा अग्रसेन के जीवन आदर्श आज भी प्रासंगिक है । महाराजा अग्रसेन में समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कार्य किया । महाराजा अग्रसेन के द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के हितार्थ और कल्याण के लिए अनुकरणीय कार्य किए गए । यह बात जय श्री केमिकल एवं फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सूरज अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की 5145 में जयंती के उपलक्ष पर अग्र समाज के उपस्थित लोगों के बीच संबोधित करते हुए कही । महाराजा अग्रसेन जयंती गुरुवार को पंचायती धर्मशाला हेली मंडी में अग्रवाल समाज के द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । इस मौके पर अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध नागरिकों में पुरुषों , युवाओं और महिलाओं के द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर मुख्य रुप से हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शिव कुमार शेष गुप्ता, युवा समाजसेवी कमल गोयल, देवेंद्र हैप्पी जैन , कमल गोयल, नीरज गोयल, दलीप छिल्लर, विजय भारद्वाज, निशा जैैन, केला देवी सहित और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । प्रख्यात समाजसेवी स्व. लाला ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र एवं हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता ने कहा महाराजा अग्रसेन ने हीं समाज में एक समानता लाने के लिए 1रूपया और 1 ईंट देने का कार्य किया था । इसके पीछे भावना यह थी कि आपस में सभी यथा सामर्थ समाज में एक दूसरे की मदद करें तो समाज में सभी को एक बराबर लाया जा सकता है । महाराजा अग्रसेन के द्वारा धर्मार्थ और शिक्षा कैसे अनुकरणीय कार्य किए गए । आज भी अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करता आ रहा है । कोई भी आपदा हो, धार्मिक अनुष्ठान हो या फिर शिक्षण संस्थान के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं का मामला हो, अग्रवाल समाज दिल खोलकर अपना सहयोग करता आ रहा है । इस मौके पर युवा समाजसेवी कमल गोयल ने बताया की 10 अक्टूबर रविवार को हेली मंडी क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा । इस शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य महाराजा अग्रसेन के दिखाए गए और उनके द्वारा बताए गए मार्ग और जीवन आदर्शों से समाज को अवगत कराते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत बनाना है। Post navigation कड़ी मशक्कत के बाद जोहड़ से निकाला युवती का शव सीएम खट्टर दक्षिणी हरियाणा को राजनीति की प्रयोगशाला न बनाएं: भारतीय किसान संघ