अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक किसान ने आरोप लगाया है कि विरोध के दौरान उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है. वहीं, किसानों के बवाल के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

अंबाला. अंबाला जिले नारायणगढ़ में गुरुवार को बीजेपी के नेता एक सम्मान समरोह में खेल मंत्री संदीप सिंह व कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी पहुंचने वाले थे. जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला किसान वहां उस कार्यक्रम का विरोध करने पहुंच गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी की और  किसानों द्वारा रोड भी जाम कर दी गई. इस विरोध में एक किसान घायल भी हो गया. व्यवस्था को सुधारने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. एक किसान ने आरोप लगाए कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई.

वहीं हरियाणा कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी के क़ाफ़िले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर चढ़ाई गाड़ी, ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए जनता कभी माफ नहीं करेगी. किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त करने लायक नहीं है, भाजपाई अहंकार का नाश होगा.

error: Content is protected !!