लखीमपुर खीरी में भाजपा के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचलने के बाद भडक़ी हिंसा में बुरी तरह घायल हो गए थे किसान नेता यूपी और उत्तराखण्ड के कद्दावर किसान नेता हैं तेजेंद्र सिंह विर्क इनेलो राष्ट्रीय उपप्रधान प्रकाश भारती और प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने तिकुनिया गांव पहुंच जताया अफसोस हिंसा में शहीद हुए किसानों के लिए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला एवं अभय सिंह चौटाला द्वारा भेजा गया शोक संदेश दिया किसानों ने इनेलो के शीर्ष नेताओं द्वारा समर्थन देने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को वहां भेजने पर किया धन्यवाद चंडीगढ़, 6 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ भाजपा के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचलने के बाद हुई हिंसा में बुरी तरह से घायल किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क को रविवार गुरुग्राम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क से मिलने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में पहुंचे। इनेलो सुप्रीमो ने किसान नेता का कुशलक्षेम पूछा तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विदित रहे कि इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी और राष्ट्रीय उपप्रधान प्रकाश भारती राष्ट्रीय लोकदल के प्रधान महासचिव कुंवर पाल सिंह के साथ सोमवार को हिंसा स्थल पर तिकुनिया गांव पहुंचे थे। हिंसक घटना के बाद तिकुनिया गांव के गुरूद्वारा नानकसर में इकट्ठा हुए किसानों के साथ बैठ कर इनेलो नेताओं ने शहीद हुए किसानों की मौत पर अफसोस जताया। नफे सिंह राठी ने बताया कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला पीठ में दर्द होने के कारण स्वयं नहीं आ सके। इस दौरान नफे सिंह राठी ने इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला एवं अभय सिंह चौटाला द्वारा हिंसा में शहीद हुए किसानों के लिए भेजा गया शोक संदेश दिया। इनेलो नेताओं ने वहां मौजूद किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इनेलो पार्टी पहले दिन से ही भाजपा द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ है और शहीद हुए किसान परिवारों के साथ खड़ी है। किसानों ने इनेलो के शीर्ष नेताओं द्वारा समर्थन देने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को वहां भेजने पर धन्यवाद किया। इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोगों में भाजपा के खिलाफ बड़ा रोष था। वहां मौजूद सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में किसान नेताओं ने बताया कि कैसे भाजपा के लोगों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। किसान नेताओं ने बताया कि भाजपा के लोग किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क को मारना चाहते थे। इस हमले में तेजेंद्र सिंह विर्क बुरी तरह से घायल हो गए थे। Post navigation आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में पीले पंजे की मार जारी ऊंची उड़ान की ओर हरियाणा, प्रदेश में 6 आधुनिक हवाई पट्टियों का कार्य जोरों पर – डिप्टी सीएम