बेरोजगार युवकों व किसानों को बना सकता है व्यवसायी हिसार :1 अक्टूबर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित एबिक सेंटर ने छात्रों, उद्यमी व किसानों से बिजनेस आइडिया मांगे हैं जो उनको कृषि व्यवसायी बनाने में अहम रोल अदा कर सकता है। अब एबिक ने पहल व सफल में आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी है। इसके लिए उम्मीदवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व एबिक की वेबसाइट www.hau.ac.in and www.abichauhisar.com पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह जानकारी देते हुए एबिक के नोडल अधिकारी डॉ. एस.के. गोयल ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से विद्यार्थी, बेरोजगार युवा, किसान व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किग, लाईसेंसिग, ट्रैडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि एबिक ने गत 2 सालों में आरकेवीवाई (रफतार) के तहत 66 इनक्यूबेटी को दो महीने का प्रशिक्षण दिया है जिसमें से 27 स्टार्टअपस को कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 3 करोड़ 15 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इच्छूक उम्मीदवार के लिए कृषि क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने का यह एक सुनहारा अवसर है, जिसे पहल व सफल में आवेदन करके लाभ उठाया जा सकता है। आवेदन से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यानआवेदन की प्रक्रिया नि:शुल्क होगी। आवेदन करने वाला प्रदेश या फिर निकटवर्ती राज्य का होना जरूरी है, जो हरियाणा में आकर अपना व्यवसाय स्थापित करने का इच्छूक हो। इसके अलावा आवेदन करने वाले का मुख्य आइडिया एग्री बॉयोटैक, बागवानी, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि अभियांत्रिकी, खेती मशीनीकरण, कम खर्च में अधिक उत्पादन, आपूर्ति श्रृखंला प्रबंधन, कटाई व कटाई के बाद की प्रक्रिया, खाद्य प्रक्रिया एवं मूल्य संवर्धन, कृषि में कृत्रिम बुद्धिमता इत्यादि का विशेष ध्यान रखना होगा। Post navigation चन्नी हो गये परदेसी और कांग्रेस की बना दी सर्कस हकृवि ने ज्वार, सरसों व मूंग की उन्नत किस्मों को किसानों तक पहुचानें के लिए के लिए किया नामी कंपनियों से समझौता