अग्रसैन जयन्ती पर सार्वजनिक राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग गुरूग्राम:- अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की बैठक मे सरकार से महाराजा अग्रसैन जयन्ती पर सार्वजनिक राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई है, अग्रसैन जी की 5145 वी जयन्ती पर गुरूग्राम में 1500 परिवारो में अग्रसैन जी की प्रतिमाओं को स्थापित कराने हेतु पांच केन्द्र बनाकर तैयारी शुरू कर दी गई है। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला महामंञी अमित गुप्ता जी के अशोक विहार रेलवे रोङ स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने बताया कि आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को महाराजा अग्रसैन जी की 5145 वी जयन्ती भव्य तौर पर मनाई जाएगी। जिस हेतु तैयारिया जोरो पर है। गुरूग्राम मे 1500 प्रतिमाओं को अग्र समाज के घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालयों पर स्थापित कराने की सोच के साथ पांच केन्द्र बनाकर उनका वितरण किया जा रहा है। जिसमे खाण्ङसा रोङ स्थित ईश्वर मित्तल जी के कार्यालय पर, सै 10 मे महिला सम्मेलन जिला अध्यक्षा समता सिंगला जी , रेलवे रोङ पर जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल , अशोक विहार मे जिला महामंञी अमित गुप्ता जी और जिला संगठन मंञी बी एल अग्ग्र्वाल जी के संचालन मे यह वितरण जारी है। शहरी अध्यक्ष अजय जैन द्वारा भी अपनी ईकाई के साथियों के साथ महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिमाओं का स्थापन कार्य प्रगति पर है। युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने कहा भगवान श्री राम के द्रितीय पुञ कुश के वंशज अग्रसैन महाराजा की जयन्ती आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को पूरे देश में मनाई जाती है जिस हेतु संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गोपाल शरण गर्ग जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पञ भेजकर मांग की गई है कि 10 करोङ अग्र समाज के शिरोमणि श्री महाराजा अग्रसैन जी की जयंती पर सार्वजनिक राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाऐ । गुरूग्राम ईकाई द्वारा भी सोमवार को जिला उपायुक्त गुरूग्राम के माध्यम से मांग पञ प्रधानमंत्री महोदय को भेजा जाऐगा। आज आयोजित बैठक मे माननीय ईश्वर मित्तल जी ने अध्यक्षता कि और संचालन कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल जी ने किया।बैठक मे मुख्य रूप से बी एल अग्ग्र्वाल, हेमन्त गुप्ता, सचिन मित्तल, अजय जैन, रवि अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, गिरीश सिंगला, आशीष गुप्ता,सचिन गुप्ता, बबिता गुप्ता, शामिल रहे। Post navigation श्यामसुंदर मामले में SIT जाँच कराने को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन ! ऐलनाबाद उपचुनाव: कहां खड़े हैं हरियाणा के राजनैतिक दल