गुरुग्राम, 29 सितंबर। गुरुग्राम रेडक्रॉस सोसायटी के तत्कालीन सचिव श्यामसुंदर के कल गुप्त व नाटकीय रूप से किए गए आत्मसमर्पण के बाद आज आरोपी को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे एक दिन के लिए जिला कारावास में भेज दिया गया है और जमानत पर लगी अर्जी की सुनवाई के लिए अगले दिन 30/09/2021 की तारीख़ दी गई !

इधर जैसे उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की मुख्य संचालिका श्रीमती बबीता यादव जी व अन्य महिला संगठनों को ज्ञात हुआ कि क्षेत्र के सांसद महोदय श्री राव इंद्रजीत सिंह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कई योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए पधारे हुए हैं तभी उन्होंने तय किया कि वह अपनी व्यथा और प्रशासनिक ढिलाई एवं लचर कानून व्यवस्था की शिकायत उनसे करेंगे और जो पीड़ित पक्ष की प्रमुख मांगे हैं उनसे भी अवगत कराने के साथ उनपर अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया परन्तु उसके लिए भी छ माह की गर्भवती पीड़िता को ढ़ाई घँटे तेज धूप और गर्मी में बाहर इंतजार करना पड़ा आखिरकार परेशान होकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भी बड़ी मशक्कत के बाद अंदर पहुंच सके महिला एवं सामाजिक सँगठन और धक्कामुक्की के बाद सांसद महोदय ने फरियाद सुन कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।

श्रीमती बबीता यादव के साथ राजबाला शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता माईकल सैनी महिला सँगठन अध्यक्ष नीलम सिंह सुनीता रानी परवीन शर्मा राजेश कुमार सेक्टर 40 थाना के पीड़ित परिजन व सैंकड़ो लोगों ने अपनी बात रखी और सांसद जी के आश्वासन देने बाद कहा कि जल्द मामले में एसआईटी का गठन नहीं किया गया तो देश बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ेगा ।।

error: Content is protected !!