पटौदी नगर पालिका के वार्ड 11 में 70 लाख से पार्क का जीर्णोद्धार.
रामपुर से हेली मडी और जमालपुर से घोष घर तक सड़क का शिलान्यास.
50 लाख रुपए की लागत से दोनों सड़क 31 मार्च तक बनकर होंगी तैयार.
नए नगर परिषद में किसी गांव को जबरन नहीं किया जाएगा शामिल

फतह सिंह उजाला

पटौदी । पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने सोमवार को सवा करोड रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया । विकास परियोजनाओं में पटौदी नगर पालिका के वार्ड 11 में पौने 3 एकड़ क्षेत्रफल में 70 लाख रुपए की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा । वही गांव रामपुर से हेलीमंडी और जमालपुर से घोष गढ़ के बीच में 50 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाली सड़क मार्गों का शिलान्यास भी किया । यह दोनों ग्रामीण संपर्क सड़क मार्ग 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएंगे ।

इस मौके पर पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भविष्य में पाटोदी से चुनाव के लिए टिकट मिले अथवा नहीं मिलेए लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा और पटौदी की जनता के द्वारा जो भरोसा और विश्वास मेरे ऊपर किया गया है मैं उस कसौटी पर खरा उतरने के लिए रात दिन पटौदी के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रहा हूं । जो कार्य मेरे द्वारा किए जा रहे हैं इनका आने वाले 15 20 वर्ष के उपरांत सभी के सामने परिणाम भी होगा । पटौदी और हेली मंडी को मिलाकर नगर परिषद में शामिल किए जाने वाले गांवों में उठे विरोध के स्वर पर प्रतिक्रिया स्वरूप उन्होंने कहा कि किसी भी गांव को प्रस्तावित नए नगर परिषद में शामिल नहीं किया जाएगा। वैसे भी कुछ गांव नगर पालिका सीमा क्षेत्र का विस्तार किया जाने के कारण नगरपालिका का ही हिस्सा बन चुके हैं । यह बात अलग है कि प्रशासनिक दृष्टि से अभी भी ऐसे गांवों में पंचायत ही काम कर रही है ।

इसी मौके पर उन्होंने कहा की पटौदी नगर पालिका के वार्ड 11 में जो सार्वजनिक पार्क बनाया जा रहा हैए यह पार्क भविष्य में आम जनमानस के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इतना ही नहीं पटौदी के मास्टर प्लान के मुताबिक यह एकमात्र ऐसा पार्क होगा जो कि पटौदी में अथवा पटौदी के आसपास 3 नेशनल हाईवे और एक राज्य राजमार्ग के बीचो बीच में रहेगा । उन्होंने कहा की एमएलए बनने के बाद में मैं पटौदी विधानसभा क्षेत्र के एक एक नागरिक का कर्जदार हूं और यह कर्जा उतारने के लिए ही पटौदी के बेहतर और उज्जवल भविष्य के साथ साथ युवाओं के भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए ही तमाम विकास परियोजनाएं तैयार की जा रही है । उन्होंने पटौदी नगर पालिका के पार्क का जीर्णोद्धार कार्य का आरंभ करवाते हुए इस मौके पर कहा कि हेली मंडी सीमा से रामपुरा तक और रामपुरा से पटौदी होते हुए खोड़ तक जाने वाला मिनी बायपास पटोदी क्षेत्र की जाम की समस्या का स्थाई समाधान करने में सक्षम रहेगा । इस परियोजना पर 4 करोड़ 84 लाख रुपए से अधिक की धनराशि खर्च होना प्रस्तावित है ।

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट मिले अथवा नहीं मिले। लेकिन मौजूदा कार्यकाल के दौरान जो समय अभी बाकी है ए उसके दौरान इतने अधिक विकास कार्य करवाने का लक्ष्य तय किया गया है कि आने वाले 10 से 15 वर्ष के दौरान जो भी कोई विधायक बनेगा उसको अधिक प्रयास और मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि मेरा यह सपना है की झज्जर बावल और रेवाड़ी इन तीनों के मुकाबले पटोदी क्षेत्र अपनी एक अलग पहचान सहित मुकाम स्थापित करें। इसी मौके पर पटोरी नगर पालिका के चेयरमैन और सभी पालिका पार्षदों के द्वारा एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरवता का अभिनंदन किया गया । पटौदी नगर पालिका के चेयरमैन चंद्रभान सहगल ने बताया कि जिस स्थान पर यह पार्क को 70 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार अथवा सौंदर्य करण का काम आरंभ किया गया हैए यहां पर नागरिकों के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।

उन्होंने बताया पालिका के वार्ड 11 में इस पार्क के साथ ही 7 कनाल नगर पालिका की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया है और 9 कनाल जमीन को भी कब्जा मुक्त करवाने के बाद वहां पर जल्द ही चार दिवारी का भी निर्माण किया जाएगा । पालिका चेयरमैन ने दावा किया कि बीते 55 वर्ष के दौरान उतने अधिक काम नहीं किए गए जितने कार्य बीते साढ़े 3 वर्ष के दौरान पटौदी नगर पालिका क्षेत्र में विकास और जन सुविधाओं के लिए किए गए । पटोदी नगर पालिका में पालिका पार्क के जीर्णोद्धार और रामपुर तथा घोष गढ़ में सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा की एक दर्जन ग्रामीण सड़कों का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण अथवा जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। इस मौके पर सभी पालिका पार्षद ए मार्केटिंग बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी औैर प्रबुद्ध ग्रामींण भी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!